Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद के युवक का अपहरण कर हत्या, गया के आमस में मिला शव, गला दबाकर मारने की आशंका

0 751

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: गया जिले के आमस के पास से बरामद शव औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोइवां गांव निवासी 42 वर्षीय उपेंद्र नारायण सिंह की है। उनका अपराधियों ने अपहरण कर हत्या कर दिया है। माना जा रहा है कि अपराधियों ने गौतम की हत्या गला दबाकर की है। लेकिन हत्या करने से पहले मृतक की पिटाई की गई है।

मृतक के स्वजनों के अनुसार बुधवार की शाम अपराधियों ने घर से औरंगाबाद जाते समय अपहरण कर लिया था। पुलिस बुधवार रात से गौतम को खोज रही थी। आमस से शुक्रवार अहले सुबह जैसे ही शव पोइवां गांव पहुंचा मातम छा गया।

बताया जा रहा है कि वे पहले दिल्ली में रहते थे। लेकिन 2020 में कोरोना काल के बाद घर आ गये और फिर वापस नहीं गये। वे अपने माता-पिता के इकलौता संतान थे। पत्नी को औरंगाबाद में किराए के मकान में रखकर बच्चों को पढ़ा रहे थे। बुधवार शाम अपने गांव से कुत्ते को खिलाकर औरंगाबाद आवास जा रहे थे कि रास्ते से अपराधियों ने अपहरण कर लिया था। इसकी सूचना स्वजनों ने मुफस्सिल थाना पुलिस को दी थी।

दरअसल जब परिवार और रिश्तेदारों में में पता करने के बावजूद कुछ भी पता नहीं चल पाया। इसके बाद परिजनों ने गुरुवार को औरंगाबाद मुफ्फस्सिल थाना में गौतम के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के अगले दिन शुक्रवार को परिजनों को पता चला कि गया जिले में आमस प्रखंड मुख्यालय के पास एनएच-16 के किनारे उत्तर में सड़क के चाट में एक युवक की लाश पड़ी है।

यह भी बता दें कि बिहार विभूति डा. अनुग्रह नारायण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा उर्फ छोटे साहब, केरल के पूर्व राज्यपाल सह दिल्ली के पुलिस कमिश्नर रहे निखिल कुमार इसी गांव के निवासी हैं। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर उनकी क्यों हत्या की गई । उनकी किसी से दुश्मनी तो नहीं थी? इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.