Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर में ऑटो ने मारी बाइक में जोरदार टक्कर, गंभीर हालत में रेफर, यहाँ चलें बचकर

0 367

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर है। जहाँ शनिवार को दर्जी बिगहा मोड़ के पास एनएच पर तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के तुरंत बाद दोनों को इलाज के लिए मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोगों ने पहुंचाया। जिसके बाद चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।

बजाज महाधमाका ऑफर

घायलों की पहचान गया के आमस थाना क्षेत्र के ग्राम बलखोरा निवासी मुखदेव दास का 14 वर्षीय पुत्र अंकित और दूसरा अखिलेश पासवान का 15 वर्षीय विक्रम के रूप में की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि दोनों किशोर दर्जी बिगहा के पास स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने गए थे। वहां से पेट्रोल लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही ऑटो ने टक्कर मार दी। वहीं घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया।

बता दें कि इस घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई । हालांकि घायलों को किसी तरह मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।

लेकिन आपको बता दें कि मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्जी बिगहा मोड़ के पास यह कोई एक्सीडेंट की पहली घटना नहीं इसके पहले इसी सप्ताह में एक्सीडेंट की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसका मुख्य कारण यह भी है कि पेट्रोल पंप के पास से तेल लेकर निकलने के दौरान लोग विपरीत दिशा से आनेवाली गाडि़यों पर ध्यान नहीं देते हैं और गाड़ी रफ्तार से तेज करके निकलते हैं । जिसके परिणाम स्वरूप इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं ।

दूसरी इस तरह की घटना के पीछे कारण यह भी है कि पेट्रोल पंप के आसपास जगहों के पास टायर या अन्य किसी प्रकार से जगहों का अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे हाईवे पर आने-जानेवाली गाडि़यां लोगों को पहले से दिखाई नहीं देती है। एकाएक पेट्रोल पंप से निकलते हैं तबतक रोड पर संभलने से पहले एक्सीडेंट हो जाता है। खैर, अगर आसपास के लोग इस बात का ध्यान रखें तो इस तरह की घटनाओं से बचा जा सकता है।

वहीं अगर मदनपुर हाईवे पर स्थित सभी पेट्रोल पंप के आसपास के जगहों से अतिक्रमण हटा दिया जाए जो हाईवे पर सटाकर की गई है तो ऐसी दुर्घटनाएं रूक सकती है। इतना ही पेट्रोल पंप के पास हाईवे से लगी जो आम लोगों को आने जाने के लिए है। वहाँ भी अक्सर बड़ी गाडि़यों को खड़ा किया जाता है। जिससे एक्सीडेंट की संभावना बनी रहती है। लोगों को इनसब बातों के लिए खुद से सतर्क रहना होगा। प्रशासन के भरोसे रहने पर इस तरह की दुर्घटनाओं के लिए तैयार रहे। क्योंकि प्रशासन की तरफ से अबतक कुछ नहीं ऐसा किया जा रहा है जिससे अंजनवां मोड़, थाना मोड़ , पान दुकान एवं दर्जी बिगहा मोड़ के पास दुर्घटनाओं में कमी आएगी । इसलिए खुद से संभलकर चलें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.