Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

जागरूकता: महिलाएं सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 181, 112 नंबर और मोबाइल नंबर 9771468003 करें कॉल

0 127

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा (25 नवंबर 2022 से 10 दिसंबर 2022) के अवसर पर जिला प्रशासन औरंगाबाद द्वारा विभिन्न स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है! इसी क्रम में आज दिनांक 02 दिसंबर को बाल विकास परियोजना सदर औरंगाबाद के ग्रामीण क्षेत्र तेन्दुआ पोखर केंद्र पर महिला हिंसा उन्मूलन जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया! कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम, राजीव रंजन एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रागिनी कुमारी द्वारा उपस्थित महिलाओ को संबोधित करते हुए कहा गया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य महिलाओ के प्रति होने वाले लैंगिक हिंसा को रोकना एवं महिला हिंसा का उन्मूलन करना है !

महिला जागरूकता कार्यक्रम

उन्होने महिलाओं को हिंसा से निजात पाने के गुर सिखाऐ एवं महिलाओ के लिए जिला में संचालित वन स्टाॅप सेंटर के तहत मिलने वाले सेवा/सुविधा के बारे में बताया साथ ही सरकार द्वारा जारी महिला हेल्पलाइन नंबर 181, मोबाइल नंबर 9771468003, आकस्मिक सेवा के लिए 112 नंबर के बारे में बताया !

उन्होने यह भी कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि महिला हिंसा उन्मूलन में अपना योगदान दें!साथ ही हम सभी का यह भी दायित्व बनता है कि महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं हो यह भी सुनिश्चित करें!इसलिए समस्या आने पर इन नंबरों पर फोन कर मदद लें तथा औरौं को भी इसके बारे में बताऐं !संबोधन के उपरांत उन्होंने महिला हिंसा को रोकने को लेकर उपस्थित सेविका/सहायिका/आशा/ए एन एम ,महिला पर्यवेक्षिका तथा समुदाय के महिलाओ/सहभागियों को शपथ भी दिलाई !साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी महिलाओं के साथ होने वाले हिंंसा का हमेशा विरोध करेंगे और हिंसा को रोकने में अपनी भूमिका अदा करेंगे! कार्यक्रम में राष्ट्रीय पोषण मिशन के जिला समन्वयक जय प्रकाश कुमार ने महिला हिंसा उन्मूलन पर प्रकाश डाला !

कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका ज्योति कुमारी ,ए एन एम एमानी,सविता,शोभा,आशा सविता, सेविका शोभा एवं ग्रामीण महिला संजू,शारदा,गुङिया,ललिता, सुनीता,पम्मी,राधा,मनोरमा,शांति, सुमन,इंदु एवं अन्य सहभागियों की उपस्थिति रही!

Leave A Reply

Your email address will not be published.