Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

वाहनों या छतों पर तिरंगा लगाने से पहले जान लीजिए नियम, कौन-कौन व्यक्ति लगा सकता है तिरंगा, नहीं तो हो सकती है सजा

0 414

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: भले ही 15 अगस्त का शुभ दिन कल यानी मंगलवार को है। लेकिन इसे लेकर अभी से ही लोग उत्साहित हैं । देश में उत्सव सा माहौल है। इस दौरान कई लोग तिरंगे झंडे को प्यार और शान से फहराते हैं या फिर घरों में, गाडि़यों में, दरवाजे पर या फिर छतों पर इसे लगाते हैं।

15 अगस्त

बेशक लोग ऐसा करके देशभक्ति और देशप्रेम का भाव व्यक्त करते हों, लेकिन तिरंगे को लगाने के भी कुछ नियम होते हैं। घर, वाहन या कहीं भी तिरंगा लगाने से पहले आपको इससे जुड़े नियम अवश्य जान लेने चाहिए, क्योंकि वाहन पर झंडा लगाने की अनुमति हर किसी को नहीं होती है।

15 अगस्त

स्वतंत्रता दिवस हो या गणतंत्र दिवस लोग बेझिझक अपनी गाड़ियों पर तिरंगा लगा लेते हैं, जबकि भारत में वाहन पर झंडा लगाने की अनुमति सिर्फ कुछ खास व्यक्तियों को ही इसे लगाने की अनुमति होती है। अगर आप भी ऐसी गलती करते हैं तो आज पहले झंडा लगाने के नियम जान लीजिए।

15 अगस्त

भारत में राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) फहराना, सम्मान-अपमान और इस्तेमाल, अधिनियम 1970 और भारतीय ध्वज संहिता, 2002 के अंतर्गत आते हैं। भारतीय ध्वज संहिता में साल 2021 में हुए संशोधन के बाद पॉलिएस्टर और मशीन से बने तिरंगे को भी अनुमति दे दी गई है। अब तिरंगा हाथ से काते और बुने हुए या मशीन से बने पॉलिएस्टर/खादी/ऊन/रेशम या कपास से भी बना हो सकता है।

15 अगस्त

भारतीय ध्वज संहिता में 19 जुलाई 2022 के आदेश के बाद एक बार फिर से संशोधन हुआ, जिसके तहत यह कानून बना कि झंडे को खुले में प्रदर्शित किया जा सकता है। जनता तिरंगा अपने घर पर भी फहरा सकती है। इसके अलावा, इसे रात-दिन भी फहराया जा सकता है।

15 अगस्त
15 अगस्त

संहिता के अनुसार, वाहनों पर केवल 225*150 मिलीमीटर आकार के झंडे का ही इस्तेमाल होगा। झंडा लगाने के विशेष अधिकार में ये संवैधानिक गणमान्य व्यक्ति शामिल हैं – राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, राज्यपाल, उप-राज्यपाल, प्रधानमंत्री, हाईकोर्ट के न्यायाधीश, लोक सभा अध्यक्ष, भारत के मुख्य न्यायाधीश, केबिनेट मंत्री, राज्य सभा अध्यक्ष, राज्यों अथवा संघ के मुख्यमंत्री, विधानसभाओं के अध्यक्ष। भले ही लोग बेझिझक अपनी गड़ियों पर झंडा लगा लेते हों, लेकिन भारतीय ध्वज संहिता के मुताबिक गाड़ी पर झंडा लगाने की अनुमति आम नागरिक को नहीं है।

15 अगस्त

नागरिकों को अन्य बातों की जानकारी भी होनी चाहिए

• भारत के राष्ट्रीय झंडे में तीन रंगों की पट्टियां होती हैं।

• तिरंगा फहराते या प्रदर्शन करते समय ध्यान रखना चाहिए कि केसरिया रंग ऊपर और हरा रंग नीचे की ओर हो।

• झंडे की लंबाई और ऊंचाई का अनुपात 3:2 होना चाहिए।

15 अगस्त

• हर नागरिक को राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना चाहिए।

• झंडे को जमीन या फर्श पर छूने और पानी में डूबने से बचाना चाहिए।

• गंदा, मैला या क्षतिग्रस्त झंडे का प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं।

15 अगस्त
15 अगस्त
15 अगस्त
15 अगस्त
15 अगस्त
15 अगस्त
15 अगस्त
15 अगस्त
15 अगस्त
15 अगस्त
Leave A Reply

Your email address will not be published.