Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

जमीन के ऑनलाइन दाखिल खारिज में बड़ा फर्जीवाड़ा, कई सीओ, राजस्व कर्मचारी और डाटा एंट्री ऑपरेटर पर हो सकती है कार्रवाई

0 727

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में हमेशा से अंचल कार्यालय पर यह आरोप गाहे-बगाहे लगते रहे हैं कि दाखिल खारिज में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया जाता है। जिसमें कर्मचारियों और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत होती है। इसे ही लेकर सरकार ने ऑनलाइन दाखिल खारिज की व्यवस्था कर दी। लेकिन अब जमीन के ऑनलाइन दाखिल खारिज में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है। फर्जीवाड़ा रजिस्टर-2 में दर्ज भूमि के रेकॉर्ड को ऑनलाइन करने के दौरान किया गया है। इसमें अंचल कार्यालयों में तैनात डाटा इंट्री ऑपरेटर और राजस्व कर्मिकी मिलीभगत पाई गई है।

बजाज महाधमाका ऑफर

अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने ऐसी भूमि के दाखिल खारिज पर रोक लगा दी है, जिसका रेकॉर्ड ऑनलाइन नहीं है। ऐसी भूमि को कोई कर्मचारी या अधिकारी दोबारा दाखिल खारिज नहीं कर दें, इसीलिए सिस्टम को लॉक कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अब इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है और अब इस मामले में कई कर्मियों व अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। प्रदेश के कई सीओ, राजस्व कर्मचारी और डाटा एंट्री ऑपरेटर पर कार्रवाई हो सकती है।वहीं विभाग की ओर से लगाए गए इस रोक से प्रदेश में करीब लाख से ऊपर मामले उलझ गए हैं।

आपको बता दें कि कई डाटा इंट्री ऑपरेटर और राजस्व कर्मियों ने अपने स्तर से बिना ऑनलाइन रेकॉर्ड वाली भूमि का ऑनलाइन दाखिल खारिज कर दिया है। ऐसे मामले की जांच हो रही है। इसलिए सिस्टम को लॉक कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद बृजेश मेहरोत्रा, अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.