Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार: अबतक 29 आवारा कुत्तों का किया गया शूटऑउट, खासकर औरतों को बना रहे थे निशाना

0 324

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार का बेगूसराय जिला इन दिनों कुत्तों के आतंक के कारण काफी चर्चा में है। इम कुत्तों के आतंक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये अबतक तीन दर्जन लोगों को काट चुके हैं जिसके कारण अबतक आधा दर्जन लोगों की जान जा चुकी है। लेकिन अब लावारिस खूंखार इन कुत्तों को मारने का का काम जारी है।पिछले दो दिनों के अंदर पटना से यहां पहुंची वन एवं पर्यावरण की आखेटक टीम ने 29 आवारा खूंखार कुत्तों को मार गिराया है।ये आवारा कुत्ते लगातार लोगों को निशाना बना रह थे, जिससे लोग दहशत में हैं।

आखेटक टीम के शक्ति कुमार ने गुरुवार को बताया कि बछवाड़ा प्रखंड के छह पंचायतों के इलाकों में बुधवार को 13 कुत्तों को मार गया जबकि एक दिन पूर्व मंगलवार को 16 कुत्तों को मार गया था। इससे पहले 23 दिसंबर को भी यहां 12 कुत्तों को मार गया था।

गौरतलब है कि बेगूसराय में पिछले कुछ दिनों से लोग आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान थे। बछवाड़ा और भगवानपुर प्रखंड के विभिन्न गांव में आवारा कुत्तों ने अब तक 35 से अधिक लोगों को काट चुका था, जिसमे छह लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं ग्रामीणों के मुताबिक कुत्ते झुंड बनाकर खासकर महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। ग्रामीणों में कुत्तों का दहशत इस कदर हावी है कि कई गांव में लोग खेत में जाना छोड़ चुके हैं। जिला प्रशासन ने लोगों को आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए वन एवं पर्यावरण विभाग से संपर्क किया और फिर आखेटक टीम भेजी गई है।अब इस कारवाई से लोगों को काफी राहत मिल रही है। वे चाहते हैं कि ऐसे कुत्तों को मार देना ही एकमात्र विकल्प है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.