Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार: कृषि विभाग में रिक्त पड़े करीब 15 हजार पदों पर होगी बहाली

0 238

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में नौकरियों का पिटारा महा गठबंधन की सरकार बनते ही खुलने लगा है। बिहार सरकार का कृषि विभाग लगभग 15 हजार पदों बहाली करने का मन बना चुका है। यह बहाली 2023 तक पूरी कर ली जाएगी। इस बात की जानकारी खुद कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने दी है।

उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से खाली पड़े अधिकारियों के पदों की सूचना बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) और क्लर्क एवं उससे नीचे के पदों की जानकारी कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) को दे दी गई है। अब दोनों आयोग जनवरी-फरवरी तक विज्ञापन से लेकर परीक्षा का संचालन कराकर विभाग को मैनपावर सौंप देगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सिर्फ नौकरी ही नहीं, बल्कि युवाओं को रोजगार भी मुहैया कराने की योजना बनाई है।

कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने बुधवार रात भागलपुर के सर्किट हाउस में यह जानकारी दी। बातचीत में मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में कृषि विभाग की हजारों एकड़ जमीन बेकार पड़ी है। यह जमीन बंजर हो गई है। ऐसे में योजना है कि ऐसी जमीन को प्राइवेट एजेंसियों को लीज पर दी जाए। एजेंसियां इन जमीनों पर गेहूं, मकई, धान, सरसों आदि के बीज तैयार करेंगे। एजेंसियां सब्जी और फलों के पौधे भी उपजाएंगे। जिसका आधा हिस्सा सरकार और आधा बाजार में उपलब्ध कराएगी।

कृषि मंत्री ने कहा कि बाजार समितियों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है। जिसके तहत समितियों के प्रांगण की सड़कें, बाउंड्री और गोदाम को दुरुस्त किया जा रहा है। कैँपस में सारी बुनियादी सुविधाएं दी जा रही हैं। एक साल में सारी समितियों का इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कर लिया जाएगा। इसमें मंझोले और छोटे किसानों से कृषि व्यापार करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.