Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

ये है 5 Mlc का Final Result: जानें MLC सीटों पर कहां से कौन प्रत्याशी जीता-हारा, अबतक. . .

0 758

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार विधानपरिषद की पांच सीटों के चुनाव परिणाम अब आ चुके हैं। बुधवार को मतगणना की शुरूआत सुबह 8 बजे से शुरू हुई। वहीं तस्वीर अब पूरी तरह से साफ़ हो चुकी है।

इस चुनाव की सबसे बड़ी बात यह रही कि प्रशांत किशोर समर्थित उम्मीदवार ने भी इस चुनाव में जीत दर्ज की है। देखें पूरी रिजल्ट. .

1.सारण स्नातक क्षेत्र-भाजपा के महाचंद्र सिंह और जदयू के वीरेंद्र नारायण यादव

जीते: वीरेंद्र नारायण यादव

वीरेंद्र नारायण यादव

2.सारण शिक्षक विधान परिषद उपचुनाव-भाजपा के डॉ धर्मेंद्र सिंह और सीपीआई के पुष्कर आनंद

लेकिन जीते: आफ़ाक अहमद( प्रशांत किशोर समर्थक उम्मीदवार: जनसुराज )

आफ़ाक अहमद

3.गया स्नातक क्षेत्र-भाजपा के अवधेश नारायण सिंह और राजद से पुनीत कुमार सिंह

जीते: अवधेश नारायण सिंह

4.गया शिक्षक क्षेत्र- जदयू से संजीव श्याम सिंह और भाजपा से जीवन कुमार

जीते: जीवन कुमार

जीवन कुमार

5.कोसी शिक्षक क्षेत्र-भाजपा के रंजन कुमार और जदयू के संजीव कुमार सिंह

जीते: संजीव कुमार सिंह, लगातार चौथी बार

संजीव कुमार सिंह

गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के द्वितीय वरीयता का तीसरा चक्र समाप्ति के बाद अवधेश नारायण सिंह को 22112 मत जबकि पुनीत कुमार सिंह को 21929 मत प्राप्त हुए थे। वहीँ द्वितीय वरीयता का पंचमा (5वा) चक्र समाप्ति के बाद अवधेश नारायण सिंह को 22231 मत जबकि पुनीत कुमार सिंह को 22086 मत गिनती मिले। अंतिम गिनती होने के बाद अवधेश नारायण सिंह विजयी घोषित किये गए हैं।

अब एमएलसी चुनाव के जो परिणाम सामने आए हैं, वह महागठबंधन के लिए अच्छे नहीं हैं। पहले विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने दो सीटों पर जीत और मोकामा में अपनी स्थित मजबूत कर सात दलों के महागठबंधन को अकेले अपनी ताकत दिखाई थी। अब गया और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का परिणाम भी कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं।यह महागठबंधन के लिए बड़ा झटका है।

एमएलसी चुनाव से भले ही सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता हो, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले यह परिणाम जहां बीजेपी के लिए उत्साह बढ़ाने वाला होगा। वहीं महागठबंधन में इस हार के बाद कांग्रेस और ‘हम’ हमलावर हो जाएंगे, क्योंकि दोनों दल एमएलसी चुनाव में महागठबंधन की तरफ से अपने प्रत्याशी उतारना चाह रहे थे।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.