Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

Bihar MLC Result: कोसी में जेडीयू के संजीव सिंह जीते, सारण में जबरदस्त टक्कर एवं गया का ये है हाल !

0 643

 

जे.पी.चन्द्रा की रिजल्ट

बिहार नेशन: आज बिहार के पांच विधानपरिषद के सीटों के लिए मतगणना हो रही है । जिसमें दो स्नातक और तीन शिक्षक सीटों के चुनाव परिणाम आने हैं। वहीं अब नतीजे और रुझान आने भी शुरू हो गए है। कोसी शिक्षक एमएलसी सीट पर चुनाव के मतगणना में जदयू प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह ने जीत हासिल की है। संजीव कुमार को 8692 मत मिले। जबकि बीजेपी प्रत्याशी रंजन कुमार को 599 वोट मिले। 13467 वोट वैलिड पाए गए।

बिहार नेशन

वहीं सारण शिक्षक विधान पार्षद सीट पर अफाक अहमद ने चुनावी धमाका कर दिया है। अफाक को फर्स्ट प्रेफरेंस के 2014 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर सीपीआई के आनंद पुष्कर चल रहे हैं जिनको 1770 वोट मिले हैं। आनंद पुष्कर महागठबंधन के उम्मीदवार हैं जो इस सीट के एमएलसी और बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रहे केदारनाथ पांडेय के बेटे हैं। पांडेय के निधन के कारण ही इस सीट पर चुनाव हो रहा है। निर्दलीय कैंडिडेट जयराम यादव को 1743 मत मिल हैं। बीजेपी प्रत्याशी पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर दूसरे वरीयता के मतों की गिनती शुरू हो गई है।

वहीं गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में दिलचस्प मुकाबला
बीजेपी और महागठबंधन के उम्मीदवारों के बीच है। यहां से बीजेपी के टिकट पर पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। यह उनकी साख का चुनाव है। वहीं, उनके सामने आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे एवं पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के भाई पुनीत कुमार मैदान में हैं। गया शिक्षक क्षेत्र में कुल 12 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। बीजेपी और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है। यहां बीजेपी से रंजन कुमार और जेडीयू से संजीव श्याम सिंह ने चुनाव लड़ा है।

आपको बता दें कि गया, सारण और कोसी के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की पांच सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई है। पांचों सीटों पर मुख्य मुकाबला महागठबंधन और बीजेपी के बीच है। महागठबंधन की ओर से जेडीयू ने 3 और आरजेडी एवं सीपीआई ने एक-एक सीट पर चुनाव लड़ा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.