Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

Bihar Poltics: आज बिहार की पॉलिटिक्स में सीएम नीतीश के एक फैसले से बदल जाएगी तस्वीर !

0 263

 

जे.पी.चन्द्रा की विशेष रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार के लिए मंगलवार का दिन बेहद खास है। आज और कल खासकर बिहार की राजनीतिक के लिए बहुत मायने रखता है। मंगलवार को बिहार की राजनीतिक हालात पर सभी पार्टियों की लगभग राजधानी में बैठक है। वहीं बीजेपी ने अपने वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली तलब कर लिया है। दरअसल बीजेपी और जेडीयू के बीच अब तल्खी इतनी बढ़ गई है कि दोनों राजनीतिक दलों के बीच बातचीत तक बंद हो गई है।

वहीं राजद और जेडीयू के बीच बातचीत भी आगे बढ़ रही है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में अपने दल के सांसदों एवं विधायकों की बैठक पूर्वाह्न 11 बजे बुला ली है। इसी बैठक में एनडीए का भविष्य भी तय हो जाएगा। वहीं कॉंग्रेस ने भी सक्रियता बढ़ा दी है। उसने नीतीश कुमार को पार्टी के विधायकों के साथ विचार विमर्श के बाद बिना शर्त समर्थन देने की भी बात कह दी है।

सूत्रों का दावा है कि जदयू ने भाजपा से अलग होकर वैकल्पिक सरकार बनाने का खाका तैयार कर लिया है। नीतीश के नेतृत्व वाली नई सरकार में जदयू, राजद, कांग्रेस, वामदलों और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) की भागीदारी होगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में प्रमुख विपक्षी दल राजद के विधायकों, सांसदों और प्रमुख नेताओं की बैठक भी मंगलवार को ही बुलाई गई है।

जदयू और राजद की बैठकों का स्थान भले ही अलग-अलग होगा, लेकिन समय और एजेंडा एक ही है। इसके कारण दोनों दलों के संबंधों के तार जोड़े जा रहे हैं। कांग्रेस और हम की बैठकें भी उसी के अनुरूप बुलाई गई हैं। सभी दलों ने अपने-अपने विधायकों को आजकल में पटना पहुंचने का फरमान जारी कर दिया है। 19 विधायकों वाली कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास सोमवार को पटना पहुंच चुके हैं।

जबकि राजद ने सतर्कता बरतते हुए अपने पार्टी के सभी प्रवक्ताओं को पद से तत्काल हटा दिया है। ताकि किसी प्रकार के गलत बयानबाजी से कोई परेशानी न खड़ी हो जाय्। या फिर बात न बिगड़ जाय्। अब केवल पार्टी के अंदर दो ही लोग बयान देने के लिए अधिकृत होंगे । जिसमें एक तेजस्वी यादव खुद होंगे और दूसरा पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह। वहीं बीजेपी सीएम नीतीश के फैसले का इंतजार कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.