BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: बिहार में कृषि विभाग का नया मंत्री राजद के विधायक सर्वजित कुमार को बनाया गया है। उन्होंने इस पद को संभालते हुए कहा कि माता दुर्गा का उन्हें आशीर्वाद मिला है। इस दौरान सभी अधिकारी मौजूद थे। लेकिन पदभार संभालते ही उन्होंने किसानों और बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा एलान कर दिया है। उन्होंने घोषणा की कि 100 करोड का डीजल अनुदान
वे किसानों को देंगे। कृषि मंत्री ने चार्ज लेते ही कहा कि बिहार के किसानों की सेवा उनका दायित्व है किसानों को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के लिए ज्यादा किसानों तक डीजल अनुदान पहुंचाया जाएगा।
दूसरी तरफ कृषि मंत्री ने बेरोजगारों के लिए भी खुश करने वाली घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही विभाग में बहाली शुरू होगी। फिलहाल 9 हज़ार नई नौकरी देने की घोषणा मंत्री ने की है।
उन्होंने कहा है कि कृषि विभाग को हैंड की आवश्यकता है। इसके लिए युवाओं को काम करने का अवसर दिया जाएगा। युवा किसानों की सेवा करने के साथ-साथ अपना कैरियर भी संवारेंगे।
बता दें कि कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद सर्वजीत कुमार को इस विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। सुधाकर सिंह को लेकर पूछे गए सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि पुराने विवाद से उनका कोई लेना देना नहीं है। पूर्व मंत्री से उन्हें किसी तरह का कोई विवाद नहीं है । नए सिरे से कृषि मंत्रालय का संचालन करेंगे और किसानों को बेहतर सेवा देने की कोशिश करेंगे पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के आरोपों से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि अगर कृषि विभाग में कोई गड़बड़ी हुई है तो उसकी समीक्षा करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
मालूम हो कि कृषि मंत्रालय संभालने से पहले उनके पास पर्यटन विभाग की कमान थी। सर्वजीत बोधगया क्षेत्र से राजद के सीट से विधायक हैं। नीतीश कुमार के महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद जिन 17 विधायकों ने मंत्री पद संभाला था, उनमें सर्वजीत भी शामिल थे। सर्वजीत को ये जिम्मेदारी सुधाकर सिंह के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद दिया गया। बताया जाता है कि कुमार सर्वजीत लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के काफी करीबी है। कृषि मंत्री का प्रभार मिलने के बाद उन्होंने कहा कि मंत्रालय मिलना माता रानी का आशीर्वाद है।
सर्वजीत कुमार गया के पूर्व सांसद और विधायक रहे स्व राजेश कुमार के बेटे हैं। राजेश कुमार गया से 1992 से लेकर 1996 तक सांसद रहे थे। इसके पहले वो अपने गृह सीट से तीन बार विधायक भी रहे थे। राजेश कुमार की हत्या जनवरी 2005 में हुई थी। उनके हत्या के बाद भी सर्वजीत कुमार ने राजनीति के गलियारे में कदम रखा। राजनीति में उनपर सबसे पहले स्व रामविलास पासवान ने दाव लगाया था। वर्ष 2009 में उन्होंने एलजेपी की टिकट पर चुनाव जीता था। वो 17 महीने विधायक रहे। इसके बाद 2017 में राजद के टिकट से विधायक बने। उसके बाद से सर्वजीत अपने सीट पर बने हैं।