Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

खिरियावां पंचायत में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

0 206

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत खिरियावां पंचायत में 02 अक्टूबर को गांधी जयंती और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर खिरियावां गढ़ पर पंचायत भवन में मुखिया श्रीमती सविता देवी द्वारा जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुखिया सविता देवी और प्रतिनिधि रंजीत कुमार यादव ने दोनों महापुरुषों के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।

प्रतिनिधि रंजीत कुमार यादव

इस दौरान पंचायत की मुखिया सविता देवी और प्रतिनिधि रंजीत यादव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर उन्हें याद करते हुये नमन किया और अपने संदेश में कहा कि भारत माता के दो महान सपूत : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के द्वितीय प्रधानमत्री लालबहादुर शास्त्री जी के जयन्ती का आज दिन है। गांधी जी ने भारतीय संस्कृति, दर्शन, परम्परा, इतिहास, संघर्ष, आदर्श को सारी दुनिया के सामने भारत के मन का चित्रण किया। इसी तरह से शास्त्री जी सच्चे गान्धीवादी थे , उन्होंने अपना सारा जीवन सादगी से बिताया और उसे गरीबों की सेवा में लगाया। देशसेवा का व्रत लेते हुए अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की और आखिर तक उस पर कायम रहे। भारतीय स्वाधीनता संग्राम में उनका अमूल्य योगदान रहा है। देश की नागरिक दोनों महापुरुषों से सदैव श्रेष्ठ नागरिक जीवन के लिए प्रेरणा लेते रहेंगे।

इस मौके पर पंचायत के मुखिया सविता देवी, प्रतिनिधि रंजीत यादव, वार्ड सदस्यों में शिवपूजन पाल, धनेश रविदास, खालिद एकबाल, विचित्र यादव, अरूण पाल, योगेंद्र सिंह, वार्ड सचिव अमित कुमार, जीविका दीदी सविता देवी , विकास मित्र मनीषा कुमारी, पीयूष सिन्हा समेत समस्त ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।

वहीं खिरियावां पंचायत के मुखिया सविता देवी मदनपुर से चयनित आकांक्षी योजना में शामिल होकर सोमवार को दिल्ली से वापस लौट गई। बता दें कि मदनपुर प्रखंड से पांच पंचायत के मुखिया का नाम चयन किया गया था। जिसमें खिरियावां पंचायत भी शामिल है।

आकांक्षी योजना

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 112 आकांक्षी जिलों के विकास के कार्यक्रम की महत्वाकांक्षी सफलता और 25 करोड़ लोगों के जीवन में बदलाव आने की सराहना करते हुए नौकरशाही को नसीहत दी है कि वे अब देश के सौ ब्लॉकों और सौ पिछड़े गांवों काे चिह्नित करके उनके विकास का मॉडल तैयार करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.