Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

BREAKING: BPSC ने जारी किया शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, हिंदी में 525 अभ्यर्थियों को मिली सफलता

0 714

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार से अभी एक बड़ी खबर आ रही है। शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी कर दिया है। परीक्षार्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

शिक्षक बहाली

बताया जाता हैBPSC ने उच्च माध्यमिक के लिए हिंदी विषय के शिक्षकों का रिजल्ट जारी किया गया है, जिसमें 525 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। शशिकांत पाण्डेय टॉपर बने हैं। रविशंकर दूसरे और राकेश कुमार पाण्डेय को तीसरा स्थान मिला है। चौथे स्थान पर ऋषिकेश तिवारी हैं और पांचवें परआभास कुमार हैं।

गौरतलब है कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन पूरे प्रदेश में निर्धारित परीक्षा केद्रों पर 24 अगस्त से 26 अगस्त तक दो पालियों में किया गया था। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे हुई थी। शिक्षकों के 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर बहाली के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। वहीं, 4 से 15 सितम्बर के बीच डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का काम हुआ था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.