Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

BREAKING NEWS: बिहार में BPSC और शिक्षा विभाग के बीच बैठक समाप्त, रिजल्ट और नई बहाली को लेकर बड़ा फैसला

0 898

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में लगातार शिक्षकों की नियुक्ति का मामला छाया हुआ है। वैसे अभी बिहार में कई विभागों से बड़े पैमाने पर बहाली आने की खबर है। वहीं आज इसी क्रम में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) और शिक्षा विभाग की मीटिंग खत्म हो गई है और इस बैठक में 1 लाख 70 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। बता दें कि यह बैठक बिहार लोक सेवा आयोग के सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें बीपीएससी चेयरमेन अतुल प्रसाद,शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक समेत कई अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।

मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी करने को लेकर फैसला हुआ है।इसके साथ ही पहली से पांचवी तक के लिए बीएड डिग्रीधारियों को रिजल्ट में शामिल नहीं करने का फैसला लिया गया है। 03 लाख 90 हजार बीएड अभ्यर्थियों को राहत नहीं मिल पाई है। इसके साथ कई अन्य फैसला लिया गया है।

इसके साथ ही दूसरे फेज के शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर भी फैसला लिया गया है।.अक्टूबर माह में दूसरे फेज की शिक्षक भर्ती को लेकर बीपीएससी की तरप से विज्ञापन निकाल जाएगा और नवंबर माह में परीक्षा हो सकती है।

वहीं अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट जांच में शिक्षकों को लगाए जाने को लेकर भी चर्चा हुई है।इस मुद्दे पर एसीएस केके पाठक और बीपीएससी चेयरमेन अतुल प्रसाद के बीच विवाद चल रहा था इस विवाद को बढते देख सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को तलब किया था

आपको बता दें कि अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम नीतीश के हस्तक्षेप और आज बीपीएससी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद विवाद थम सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.