Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

अब उज्जवला योजना में मिलेगी इतनी रुपये की सब्सिडी

0 423

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: सरकार ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने उज्जवला योजना वाले सिलेंडर की सब्सिडी बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार ने सब्सिडी को 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया है।

अभी तक एलपीजी पर मौजूदा सब्सिडी 200 रुपए थी। सितंबर में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को अतिरिक्त 75 लाख एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने की मंजूरी दी थी।

केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने बताया कि अगले तीन वर्षों के दौरान प्रदान किए जाने वाले अतिरिक्त एलपीजी कनेक्शन पर 1650 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ बढ़ेगा।

उज्ज्वला 2.0 के मौजूदा तौर-तरीकों के अनुसार, लाभार्थियों को पहली रिफिल और स्टोव भी मुफ्त प्रदान किया जाएगा। एक महीने पहले, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नागरिकों को राहत देते हुए एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती करने का फैसला किया था। देश में 31 करोड़ से अधिक घरेलू एलपीजी उपभोक्ता हैं, जिनमें 9.6 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थी भी शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.