Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में कार ने मारी लूना बाइक में जोरदार टक्कर, मां-बेटे की मौत

0 284

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले में रफ्तार का कहर लगातार जारी है । जहाँ तेज रफ्तार एक बाराती कार ने लूना बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे लूना बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके पुत्र ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

बजाज महाधमाका ऑफर

बता दें की बुधवार को यह घटना ओबरा थाना क्षेत्र के तेजपुरा हजारी बिगहा के पास सड़क पर घटी। मृतक की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के कतेया गांव निवासी 44 वर्षीय महिला बेबी देवी व उसका 24 वर्षीय बेटा विरकांत कुमार के रूप में की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे मामले लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कारवाई फिर शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के मुताबिक महिला अपने बेटे के साथ अपने भाई की मौत की खबर सुनकर बेटे के साथ मायके दाउदनगर के पटवा टोली में मिलने जा रही थी।

बताया जा रहा है कि जैसे ही महिला बेटे के साथ लूना बाइक से ओबरा थाना क्षेत्र हजारी बिगहा समीप सड़क पर पहुंची कि पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिसके कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

हालांकि घटना के बाद आसपास के लोग युवक को इलाज के लिए दाउदनगर ले गए। लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई । बताया जा रहा है कि टक्कर मारने वाली कार में दूल्हा-दुल्हन सवार थे। घटना के बाद सभी फरार हो गये । वहीं एसयूवी कार को पुलिस ने जब्त कर आगे की कारवाई में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.