Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

सावधान: औरंगाबाद में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

0 279

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत सलैया थाना क्षेत्र से पुलिस द्वारा बच्चा चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। घटना सलैया थाना क्षेत्र के नीमा ताड़ी गांव की है। बता दें कि घटना सोमवार रात्रि की है। बच्चा विनेशर भुइयां का तीन वर्षीय बेटा हैप्पी राज है। हालांकि उसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सूचना देकर सौंप दिया। पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

बच्चा कोर

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को हरतालिका तीज की महिलाएं पुजा कर रही थी। इसी दौरान बच्चा को चोर घर से उठाकर चल दिया । जब बच्चे की मां घर आई उसे नहीं पाया तो इसकी जानकारी उसने सभी को दी। इसी क्रम में खेत की तरफ एक व्यक्ति को बच्चा लेकर भागते हुए ग्रामीणों ने देखा और उसे पीछा कर पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी।

जैसे ही इसकी जानकारी सलैया थाना को मिली थाना के प्रशिक्षु एसआई अंकित कुमार और दया शंकर चौबे मौके पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया और थाने लाकर पूछताछ की गई । पूछताछ में चोर ने बताया कि उसका
नाम दिनेश कुमार उर्फ छेदी है। उसके पिता का नाम लालमोहन राम है । वह ग्राम बेरी टोले भुटोली, सलैया थाना, जिला औरंगाबाद का रहनेवाला है।

पूछताछ मे बच्चा चोर ने यह भी बताया कि उसका गिरोह है। जिसमें उसके साथ तीन और हैं। जिसका मुख्य सरगना मदनपुर थाना क्षेत्र के खिरियावां निवासी इरफान अंसारी उर्फ खान भाई है। मुझे बच्चा चोरी करने पर पैसे देने की बात कही थी। मुझे योगेंद्र दास उर्फ योगी रविदास ने खान भाई से मिलवाया था। जो ग्राम बेरी टोले भुटोली गांव का रहने वाला है।

वहीं इस गिरोह का सरगना अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। जबकि इस मामले में बच्चे की माता-पिता ने आवेदन देकर मामला दर्ज भी करवाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.