Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर ब्लॉक पहुंचे डीएम सौरभ जोरवाल का प्रमुख प्रतिनिधि पंकज चंद्रवंशी ने किया जोरदार स्वागत, की समीक्षा बैठक

0 158

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड में
बुधवार को जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल कई पदाधिकारियों के साथ दौरे पर रहे। उनके मदनपुर ब्लॉक आगमन पर जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन एवं डायरेक्टर बालमुकुंद प्रसाद का प्रखंड के प्रमुख प्रतिनिधि पंकज चंद्रवंशी ने भगवान् श्री राम मंदिर का मेमोरेंडम देकर उनका जोरदार स्वागत किया। जिलाधिकारी ने इस दौरान प्रखंड मुख्यालय के बहुदेशीय भवन में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।

मदनपुर प्रखंड, बहुदेशीय भवन

जिलाधिकारी ने इस दौरान प्रखण्ड कार्यालय के बहुउद्देशीय भवन में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं जैसे- प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं जीविका की समीक्षा की गई। वहीं जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित विभागीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कार्य में प्रगति लाने का निदेश दिया गया।

आपको बता दें कि मदनपुर प्रखंड क्षेत्र में योजनाओं के निरीक्षण के लिए दौरे पर आए डीएम सौरभ जोरवाल ने बुधवार को ग्राम पंचायत खिरियावां में निर्मित कचरा प्रसंस्करण इकाई का भी उद्घाटन पंचायत की मुखिया श्रीमती सविता देवी को चाभी देकर किया।

खिरियावां पंचायत

समीक्षा बैठक में इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि पंकज चन्द्रवंशी के साथ मुखिया, समिति सदस्य एवं कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.