BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: अब ज्यादा समय लोकसभा चुनाव में
नहीं बचा है। सभी पार्टियों ने कमर कस ली है और रैलियां निकाल रहे हैं और एक दूसरे पर सियासी बयानबाजी कर रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर आए। उन्होंने झंझारपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर जोरदार निशाना साधा। जबकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति कुछ नरम दिखे।
पत्रकारों ने अमित शाह के बिहार दौरे के संबंध में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा तो वह भड़क गए। उन्होंने कहा, ”उन लोगों की बात हम नहीं सुनते। उन्हें ना तो बिहार की जानकारी है और ना ही देश के ही बारे में कुछ पता है। वे केवल अंड-बंड बोलते रहते हैं, उनकी पर ध्यान देना हम जरूरी नहीं समझते।” नीतीश शनिवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बख्तियारपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की।
नीतीश ने कहा, ”उनकी बातों पर ध्यान मत दीजिए। हम उन लोगों के किसी बात पर ध्यान नहीं देते हैं, क्योंकि वो आते हैं तो अंड-बंड बोलते हैं। उन्हें कोई ज्ञान है। बिहार का कितना ज्यादा विकास हुआ है, कितना काम हो रहा है, उन्हें कुछ जानकारी है।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “बिहार की छोड़िए, देश के बारे में भी उनके पास कोई जानकारी नहीं है। इन लोगों को तो ऐसे ही बोलने की आदत है, इसलिए वो लोग क्या बयान देते हैं, हम ध्यान ही नहीं देते। उन्हें केवल अंड-बंड बोलना है तो उसका क्या मतलब है। इसीलिए, उन लोगों का कहीं कोई वैल्यू नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा, “अब आजकल वे लोग परेशान हैं, क्योंकि हम लोग जब एकजुट हो रहे हैं, तब वो लोग घबराहट में हैं। इंडिया गठबंधन द्वारा कुछ पत्रकारों पर प्रतिबंध लगाए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “ये सब हमको पता नहीं है।”