Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार में हुई सिपाही बहाली की परीक्षा रद्द, कई जिलों से सॉल्वर गैंग हुए हैं गिरफ्तार

0 189

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार से बड़ी खबर है। जहाँ पुलिस अभ्यर्थियों की बहाली की परीक्षा रद्द कर दी गई है। यह फैसला सेंटर पर हुई कई प्रकार की लापरवाही को लेकर की गई है। वहीं इस मामले की जांच में इओयू जुटी हुई है. बता दें कि 01 अक्टूबर को आयोजित की गयी थी। जिसमें अलग-अलग जिलों में 60 से अधिक केस दर्ज किए गए थे. कई सेटरों को गिरफ्तार भी किया गया है. वहीं धांधली के प्रयास में लगे सेटरों की खोज भी जारी है.

बता दें कि 1 अक्टूबर को बिहार सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान नकल करने और कराने के आरोप में ताबड़तोड़ गिरफ्तारी की गयी. भभुआ के भूपेश गुप्त इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल संजय कुमार समेत करीब दर्जन भर अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया था. यहां एक कोचिंग संचालक की खोज में पुलिस लगी है जिसने छात्रों को प्रश्न-पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर पैसे लिए. आरा में जैमर लगाने वाली कंपनी का एक कर्मी, कई अभ्यर्थी सहित 80 से अधिक लोग गिरफ्तार किये गया था. सबसे अधिक आरा से 48 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. भागलपुर से सॉल्वर समेत 12 लोगों की गिरफ्तारी की गयी. आरा, छपरा, नवादा, अरवल, मुंगेर , कैमूर , पटना आदि से भी गिरफ्तारी की गयी थी.

गौरतलब हो कि रविवार को हुई पहले चरण की लिखित परीक्षा के दौरान पटना के राम कृष्ण द्वारिका (आरकेडी) कॉलेज से जिन छह अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया था उनके पास से प्रश्नों के लिखित आंसर मिले थे. जब उन आंसरों को प्रश्नों से मिलाया गया, तो लगभग सभी प्रश्नों के आंसर मिल गये थे. इस परीक्षा में धांधली की जांच इओयू अब कर रही है.

वहीं इस बीच अब बड़ी जानकारी सामने आयी है कि बिहार सिपाही बहाली परीक्षा रद्द कर दी गयी. अन्य सभी पालियों की परीक्षाएं भी फिलहाल स्थगित रहेंगी, ऐसी सूचना है. बता दें कि बिहार पुलिस सिपाही बहाली परीक्षा में धांधली के लिए अलग-अलग जिलों में सॉल्वर गैंग सक्रिय थे. पुलिस ने परीक्षा से पहले ही कई जिलों में सेटरों को गिरफ्तार किया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.