Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर में शारदीय नवरात्रि के जलभरी कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

0 314

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: रविवार से शारदीय नवरात्र शुरू होते ही ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सभी मंदिरों व पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही है। सभी जगहों पर कलश स्थापना के साथ नौ दिवसीय नवरात्र प्रारंभ हो गया है। वहीं इस शुभ अवसर पर रविवार को औरंगाबाद जिले के मदनपुर स्थित देवी स्थान नवरात्र समिति, कचहरी रोड मदनपुर के द्वारा भी स्थानीय देवी मंदिर परिसर से सैकड़ों स्त्री-पुरुष श्रध्दालुओं के द्वारा आचार्य अजीत पांडेय के नेतृत्व में मदनपुर सूर्य मंदिर स्थित तालाब से जलभरी किया गया।

कलश यात्रा

इस बारे में देवी स्थान नवरात्र समिति, कचहरी रोड मदनपुर के सदस्यों ने बताया कि कलश यात्रा में शामिल होने के लिए सुबह से ही देवी मंदिर परिसर में श्रदालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। भक्तों के द्वारा कलश यात्रा गाजे -बाजे के साथ मंदिर परिसर से शुरू हुआ और जीटी रोड-मदनपुर बाजार-संघत रोड- अस्पताल रोड से थाना मोड़ होते हुए मदनपुर के सरस्वती मोहल्ला स्थित तालाब पर पहुंचा। और फिर जलभरी करने के बाद मिडिल स्कूल-अस्पताल रोड से प्रेस रोड होते हुए पुनः देवी मंदिर, मदनपुर पहुंचा। बीच-बीच में कलश यात्रा के दौरान जयकारे भी लगे। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

कलश यात्रा

वहीं आयोध्या से आए आचार्य के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश की स्थापना कर पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की गई। इस दौरान सभी श्रद्धालु देवी के भक्ति गीतों पर झूमते रहे।

कलश यात्रा

इस कलश यात्रा के दौरान देवी स्थान नवरात्र समिति, कचहरी रोड मदनपुर के अध्यक्ष पंकज कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष इंद्रदेव पासवान और सोनू सिंह, प्रधान सरंक्षक जयशंकर शर्मा, मुख्य सरंक्षक मनोज सिंह, कोषाध्यक्ष अंकित कुमार, महासचिव ज्ञानदत पांडेय, कार्याध्यक्ष राणा राकेश लाल, रोहित कुमार सिन्हा, चंदन कुमार, दीपक कुमार, नंद्कुमार शर्मा, देवकुमार शर्मा, अंकेश शर्मा, राहुल पासवान, पीयूष कुमार, डब्ल्यू सिन्हा, प्रकाश रंजन, मृत्युंजय सिन्हा, राकेश सिन्हा, सुधीर कुमार सिन्हा समेत सैकड़ों भक्तगण उपस्थित रहे।

कलश यात्रा
Leave A Reply

Your email address will not be published.