Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

महाशिवरात्रि पर उमगा पहाड़, देव और औरंगाबाद के विभिन्न मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

0 72

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन:औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड स्थित ऐतिहासिक धार्मिक स्थल उमगा पर्वत पर शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रध्दालुओं की पूजा-अर्चना के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। उमगा पर्वत के खासकर उपरी चोटी पर गुफा में विराजमान भगवान गौरी शंकर के दर्शन करने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।दरअसल शनिवार को महाशिवरात्रि के दिन भक्तों ने विधिवत् तरीके से शिवलिंग पर जलाभिषेक कर बेलपत्र चढ़ाया और नारियल फोड़कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान भक्तों ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान् भोलेनाथ की पूजा-अर्चना से मनोकामना पूरी होती है। जो भी भक्त उनकी आराधना कर सच्चे मन से मांगते हैं भगवान् भोलेनाथ उनकी मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं। वहीं इस पूजा-अर्चना के दौरान पूरी गुफा भगवान् भोलेनाथ के जयकारे से गूंजता रहा। उमगा पर्वत के आसपास के सभी गांवों के ग्रामीण द्वारा जलाभिषेक किया गया।गौरतलब हो कि इसी ऐतिहासिक स्थल उमगा पर्वत पर मां उमगेश्वरी भी विराजमान हैं। जिसके दर्शन के लिए दूर-दूर से आए श्रध्दालुओं का तांता लगा रहता है।

देव के सूर्य मंदिर में भी दर्शन करने के लिए शनिवार की अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। वहीं प्रखंड मुख्यालय के सूर्य मंदिर, खइया मठ मंदिर, शिवालय, रामबाग मंदिर, बुढवा महादेव मंदिर, सूर्यकुण्ड तालाब परिसर स्थित शिव मंदिर सहित केताकी बाजार, बालू गंज बाजार स्थित सभी शिव मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। महिला श्रद्धालु शिव भक्ति में लीन रहे।

जबकि महाशिवरात्रि पर औरंगाबाद शहर के विभिन्न मंदिरों में भी काफी भीड़ देखी गई। भक्तों का दर्शन के लिए तांता लगा रहा। शहर के अदरी नदी स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर, बाईपास स्थित महेश्वरम मंदिर, रमेश चौक स्थित शिव मंदिर को भी सजाया गया। जहां शहर के श्रद्धालु पहुंचे और भगवान शंकर की पूजा अर्चना की। वहीं सुख शांति व समृद्धि की कामना की। भक्तों का कहना था कि शिवरात्रि के दिन पूजा-अर्चना से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.