Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

जिला स्तरीय युवा उत्सव का स्थानीय अनुग्रह नारायण नगर भवन औरंगाबाद में किया गया उद्घाटन

0 217

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन, औरंगाबाद के संयुक्त तत्वाधान में राज्य के युवा वर्ग को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में प्रोत्साहन हेतु जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के निर्देशानुसार जिला स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन स्थानीय अनुग्रह नारायण नगर भवन औरंगाबाद में किया गया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद, अपर समाहर्ता मनोज कुमार उप विकास अभेन्द्र मोहन सिंह, प्रशिक्षु आईएएस गौरव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, जिला नाज़रत उप समाहर्ता शैलेश कुमार दास, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्ण कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दया शंकर सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया।

पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद में अपने संबोधन में कहा कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन सरकार के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव आयोजन से औरंगाबाद के विभिन्न प्रखंडों के प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। यहां से प्रतिभागी चयनित होकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। अपर समाहर्ता एवं उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन में इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में सफलता हेतु प्रतिभागियों को शुभकामना प्रदान की।

अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए बताया कि युवा वर्ग के प्रोत्साहन हेतु इस प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। औरंगाबाद के बच्चे पूर्व में भी कला संस्कृति के क्षेत्र में राज्य स्तर पर प्रथम प्राप्त किए हैं। जिला प्रशासन औरंगाबाद के माध्यम से यह मंच पुनः प्रदान किया जा रहा है। जिला नजारत उप समाहर्ता ने बताया कि आयु समूह 15 से 35 वर्ष तक के प्रतिभागी एवं युवा इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दया शंकर सिंह ने बताया कि कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभा को पहचान करने के उद्देश्य से प्रखंड स्तरीय युवा उत्सव का भी आयोजन किया गया। इसके उपरांत प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के प्रत्येक विधा के प्रथम विजेता जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।

प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा तथा वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार ने बताया कि विभाग के द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार इसके अंतर्गत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत समूह गायन, समूह लोक नृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, हारमोनियम वादन, वक्तृता लोकगाथा गायन सुगम संगीत लोकगीत वायलिन वादन सारंगी वादन सरोद वादन शहनाई पखावज ध्रुपद धमार आदि की प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसके अतिरिक्त चाक्षुष कला की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। मंच का संचालन डॉ हेरंब कुमार मिश्र ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.