Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में आहर, पइन, पोखर, कुआं, चेकडैम निर्माण, निजी खेत पोखरी, चपाकल समेत कई योजनाओं को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक 

0 155

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट 

बिहार नेशन: आज 19 जून 2023 को सचिव, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सह केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी, आकांक्षी जिला योजना, श्री राम कृष्ण खंडेलवाल द्वारा समाहरणालय के सभागार में औरंगाबाद जिले में क्रियान्वित जल शक्ति अभियान एवं आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

बजाज महाधमाका ऑफर

सर्वप्रथम सचिव महोदय द्वारा जिले में जल शक्ति अभियान से संबंधित योजनाओं पर चर्चा की गई। सचिव महोदय द्वारा ग्रामीण विकास विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पंचायती राज विभाग, पीएचईडी एवं अन्य विभागों द्वारा क्रियान्वित जल संचयन संरचना यथा आहर, पइन, पोखर, कुआं का जीर्णोद्धार, चेकडैम का निर्माण, निजी खेत पोखरी, कुओं/चपाकल/नलकूप के किनारे सोखता निर्माण, वर्षा जल संचयन इत्यादि योजनाओं की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशानिदेश दिए गए।

कार्यपालक अभियंता पीएचईडी द्वारा  बताया गया कि फिलहाल जिले में वाटर टेबल 34.9 फीट पर है। जिले के 34 पंचायतों का जलस्तर 40 फीट से नीचे है। बताया गया कि 11 मरम्मती दल द्वारा जिले में चापाकल की मरम्मती कराई जा रही है। सचिव महोदय द्वारा जल संचयन से संबंधित शेष बची योजनाओं का टाइमलाइन निर्धारित कर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण को समय-समय पर वॉटर क्वालिटी टेस्टिंग करा कर आम लोगों में नल जल के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया।

सचिव महोदय द्वारा जिले का वाटरशेड कंजरवेशन प्लान तैयार करने का निदेश उप विकास आयुक्त को दिया गया। उन्होंने जिले में वाटर कंजर्वेशन कवरेज को बढ़ाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। साथ ही इस संबंध में पंचायती राज्य संस्थाओं के माध्यम से आम जनता को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि जिले में जल शक्ति केंद्र की स्थापना हो चुकी है जो एक कोर्डिनेट एजेंसी की तरह कार्य करेगा एवं वाटर से जुड़ी समस्याओं पर टेक्निकल सपोर्ट उपलब्ध कराएगा।

सहायक निदेशक उद्यान जितेंद्र कुमार द्वारा माइक्रो इरिगेशन, ड्रिप इरिगेशन/स्प्रिंकलर इरिगेशन का कवरेज एवं जिला उद्यान कार्यालय द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। सचिव महोदय द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक को जलवायु अनुकूल कृषि पर जागरुकता का प्रसार हेतु कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में इसे सम्मिलित करने का निर्देश दिया गया।

इसके पश्चात सचिव महोदय द्वारा आकांक्षी जिला योजना अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की इंडिकेटर वार समीक्षा की गई। इसके तहत स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आईसीडीएस के इंडिकेटर्स पर चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही जिन इंडिकेटर्स के प्रगति में कमी आई है उसमें अपेक्षित प्रगति लाने का भी निर्देश दिया गया।अंत में उप विकास आयुक्त द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।

इस बैठक में जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, सिविल सर्जन डा रवि भूषण श्रीवास्तव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, डीपीएम जीविका पवन कुमार, प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, डीपीओ राजीव रंजन,सहायक निदेशक उद्यान जितेंद्र कुमार, डीपीओ आईसीडीएस अनुपम बाला एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.