Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में डीएम-एसपी ने की आगामी ईद उल फितर पर्व के अवसर पर शांति समिति की बैठक

0 160

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज दिनांक- 20 अप्रैल 2023 को जिला पदाधिकारी, श्री सुहर्ष भगत एवं पुलिस अधीक्षक, श्रीमती स्वप्ना जी मेश्राम द्वारा योजना भवन के सभागार में आगामी ईद उल फितर पर्व के अवसर पर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बजाज महाधमाका ऑफर

इस बैठक में हिंदू एवं मुस्लिम दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिला पदाधिकारी ने दोनों समुदाय के लोगों से आग्रह किया कि वे आगामी ईद उल फित्तर पर्व के दौरान जिला प्रशासन को आवश्यक सहयोग प्रदान करें एवं शांति पूर्वक त्योहार मनाने के लिए आम लोगों को प्रेरित करें। जिला पदाधिकारी द्वारा दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों से पर्व के दौरान सहयोग की अपील की गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इस पर्व के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण हेतु जगह-जगह पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिनांक 21-4-2023 से 24-4- 2023 तक के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारियो, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।

एसडीएम सदर एवं एसडीपीओ औरंगाबाद द्वारा औरंगाबाद अनुमंडल अंतर्गत विधि व्यवस्था की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गई। एसडीएम दाउद नगर एवं एसडीपीओ दाउदनगर द्वारा दाउदनगर अनुमंडल अंतर्गत विधि व्यवस्था हेतु मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जानकारी समिति के सदस्यों को दी गई।

शांति समिति की बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, सहायक समाहर्ता शुभम कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत, दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी, दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज, एएसपी अभियान मुकेश कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियव्रत रंजन, अपर अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.