Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

लालू परिवार की बहू ऐश्वर्या के साथ हुई घरेलू हिंसा, फैमिली कोर्ट ने तेज प्रताप को दी सख्त हिदायत और यह आदेश

0 414

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का अपनी पत्नी ऐश्वर्या के साथ कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा है। जिसपर पटना की एक पारिवारिक अदालत ने गुरुवार को स्वीकार किया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बहू ऐश्वर्या राय घरेलू हिंसा की शिकार थीं।

इतना ही नहीं कोर्ट ने बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव पर भी कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया। कोर्ट ने तेज प्रताप यादव को निर्देश जारी करते हुए पत्नी के साथ घरेलू हिंसा न करने की चेतावनी दी है। अदालत ने तेज प्रताप को अपनी पत्नी को राबड़ी आवास की तरह आवास प्रदान करने को भी कहा।

दरअसल RJD चीफ लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी ऐश्‍वर्या राय के साथ 12 मई 2018 को हुई थी। शादी के छह महीने के अंदर ही रिश्तों में खटास आने की वजह से तेज प्रताप यादव ने पटना के फैमिली कोर्ट में तलाक का मुकदमा दायर कर दिया था। उसके बाद ऐश्वर्या राय ने घरेलू हिंसा का मामला भी तेजप्रताप और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर दर्ज कराया था। ऐसे में फैमिली कोर्ट ने ऐश्वर्या राय और तेज प्रताप यादव की दलीलों को सुनने के बाद माना कि ऐश्वर्या के साथ घरेलू हिंसा हुई है।

वहीं अब इस मामले की अगली सुनवाई 31 अक्टूबर को होगी। कोर्ट उस दिन देखेगा कि अदालत के आदेश के मुताबिक ऐश्वर्या राय को सुविधा मुहैया कराई गई या नहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.