Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

शिक्षा मंत्री- के के पाठक मामले में पूर्व CM राबड़ी देवी बोलीं, न ही पार्टी नाराज हैं, ना ही सरकार और ना ही CM नीतीश कुमार

0 317

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में शिक्षा विभाग के ACS के के पाठक और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बीच चले आ रहे विवाद पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर सरकार के खिलाफ नहीं जा सकते हैं।

मनोज सिंह लोजपा, रा. प्रदेश महासचिव

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सबकुछ दुरुस्त है। इस विवाद का सरकार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। राबड़ी देवी ने दो टूक अंदाज में कहा कि शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर बिल्कुल भी नाराज नहीं हैं। इस विवाद से पार्टी भी नाराज नहीं है लिहाजा इस विवाद का सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। राबड़ी देवी ने ये भी कहा कि बिहार में सबकुछ ठीक है। किसी तरह की कोई गड़बड़ नहीं है। हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि मुख्यमंत्री ने बुलाया होगा और बैठक किए होंगे।

रविशंकर कुमार, प्रदेश अध्यक्ष, Vpi पार्टी

वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार में शिक्षा मंत्री-ACS केके पाठक का विवाद सुलझ गया है। आज लालू यादव के फोन पर सीएम नीतीश कुमार ने चंद्रशेखर-केके पाठक को तलब किया। और फटकार लगाई, उन्होने कहा कि यदि कोई मुद्दा है, तो उसे बातचीत के माध्यम से सौहार्दपूर्ण ढंग से हल किया जा सकता है। जिस तरह से चीजें सामने आई हैं, यह अच्छा नहीं लग रहा है, क्योंकि यह सब सरकार के बारे में है। ऐसी स्थिति से बचना चाहिए, दोनों को बैठकर बात करनी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.