Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

आठ साल का बच्चा बोला, उसका हुआ है पुनर्जन्म, सांप के काटने से हुई थी मौत, सबकुछ बताया सही

0 513

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो पुनर्जन्म को एक अंधविश्वास मानते हैं या फिर साइंस इसे सिरे से खारिज करता है। परंतु समाज में कभी-कभी कुछ ऐसे उदाहरण देखने को मिल जाते हैं कि इसे खारिज करना लगभग नामुमकिन होता है। ऐसी ही एक घटना है उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की। जहाँ से पुनर्जन्म का हैरतअंगेज मामला सामने आया है।

बजाज महाधमाका ऑफर

दरअसल 8 साल पहले एक व्यक्ति की सर्पदंश से मौत हो गई थी। 15 जून को मृतक अपनी नानी के घर पहुंचा तो चौक गया। कुछ ऐसा कहने और करने लगा, जिससे परिवार वाले वह चकित रह गए। वह लड़का अपने आप को आर्यन से मनोज मिश्रा कहने लगा लड़के ने अपने पुनर्जन्म का दावा किया तो गांव भर के सभी सदस्यों की पहचान तक कर डाली।

दरअसल मैनपुरी जिले के ग्राम मंगलपुर पुर में 8 साल का बेटा अपनी नानी के घर गया तो उसकी मां ने कहा कि बेटा नानी के पैर छुओ। इस बात पर वह नाराज हो गया और उसने कहा कि ये मेरी पत्नी है, मेरी नानी नहीं। अपने मामा को अपने बच्चा बताने लगा। यह बात सुनकर सब हैरान हो गए। लोगों ने फिर से सवाल-जवाब शुरू कर दिए। परिवार वाले हैरान थे कि आखिर 8 साल का बच्चा कह क्या रहा है ।

जब उससे बारीकी से पूछा तो उसने बताया कि 8 साल पहले हुए खेत में पानी लगा रहा था। उसी दौरान उसको सर्प ने काट दिया था। अस्पताल जाते समय उसकी मृत्यु हो गई वह अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटे को छोड़ गया था। आर्यन 8 साल के बालक ने सब को हिला दिया है।

बता दें कि साल 2015 में मनोज मिश्रा मंगलपुर में खेतों में पानी लगाने गए थे। इसी दौरान सर्प ने काट लिया था। परिवार वालों ने काफी इलाज कराया लेकिन उनके इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। उनकी पुत्री गर्भवती थी। उनकी मृत्यु के 20 दिन बाद पुत्री रंजना ने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम पड़ा आर्यन। 4 साल बाद मंगलपुर गांव का नाम लेना शुरू कर दिया और उसके बाद अपनी पूरी कहानी बता डाली।

आर्यन ने कहा कि आप मेरी बेटी हो, आप मेरी मां नहीं। जब वह अपने नानी के घर आया तो उसने नानी को नाम से बुलाया और कहा, क्या आप मेरी पत्नी हो। मेरे बच्चे कहां है और दोनों मामा को देखकर बच्चा फूट-फूट कर रोने लगा। पूरा परिवार सकते में आ गया था। आर्यन का दावा यहां तक है कि उसने बैंक में जमा पैसे तक बता दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.