Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

Election in Patna University 2022: पीयू में पांच पदों के लिए 24000 मतदाता करेंगे वोट, शेड्यूल जारी

0 187

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट 

बिहार नेशन: मंगलवार को पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव का एलान कर दिया गया। यह चुनाव 2019 के बाद कराया जा रहा है। इसका मुख्य कारण कोरोना का संक्रमण था। वहीं जब अब स्थिति सामान्य हुई है तो फिर से छात्र संघ चुनाव की घोषणा कर दी गई है। इस बारें में पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी ने बताया कि छात्र संघ चुनाव हम लोग कोरोना के कारण नहीं करवा रहे थे। वहीं चुनाव की प्रक्रिया और पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

दीवाली पूजा ऑफर

19 नवंबर को छात्र संघ चुनाव का मतदान होगा। सुबह 8:00 बजे से 2:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी। उसी दिन 19 नवंबर की शाम 4:00 बजे से गिनती शुरू होगी। काउंटिंग समाप्त होने के बाद रिजल्ट भी उसी दिन घोषित कर दिया जाएगा । कुलपति ने बताया कि छात्र संघ के लिए नामांकन करने की तिथि सात नवंबर से 10 नवंबर तक है। नामांकन फॉर्म का शुल्क 10 रुपया रखा गया है. 11 नवंबर को 11 बजे से स्क्रूटनी का काम होगा। उसी दिन शाम पांच बजे लिस्ट जारी कर दिया जाएगा।

पांच पदों के लिए होगा चुनाव

पटना विश्वविद्यालय के कुल 10 कॉलेज के छात्र इस चुनाव में वोट देंगे। इसमें लगभग 24000 मतदाता होंगे। कुलपति ने बताया है कि 21 अक्टूबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया चलेगी। अगर किसी का नहीं जुड़ा है तो वो 21 नवंबर तक नाम जोड़वा सकते हैं। 22 अक्टूबर को फाइनल वोटर लिस्ट तैयार कर दिया जाएगा। छात्र संघ में कुल पांच पदों के लिए चुनाव होना है। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव का पद है। इसके अलावा सभी कॉलेजों में मतदाता संख्या के अनुसार काउंसलर के पद भी पर भी चुनाव होगा।

पटना कॉलेज

आपको बता दें कि पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ के चुनाव कराने की मांग छात्र -छात्रा लंबे समय से कर रहे थे। कॉलेज प्रशासन से कई बार इसे लेकर छात्र-छात्राओं का प्रतिनिधिमंडल भी मिला था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.