Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

लालू प्रसाद के समधियना हिच्छन बीघा गांव में RJD के पूर्व MLA के बेटे को सीने में दो गोली, पीठ और पैर में एक-एक गोली मारकर, कर दी हत्या

0 844

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार के अब अरवल जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ राजद के पूर्व विधायक रवींद्र सिंह के बेटे की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। बता दें कि पूर्व विधायक रविंद्र सिंह के बेटे दिवाकर कुमार की हत्या अरवल-औरंगाबाद के सीमा पर हिच्छन बीघा गांव के सोन तटीय इलाके में शुक्रवार की शाम में की गई । इस घटना के बाद इलाके में तनाव वयाप्त है। जबकि घटनास्थल पर औरंगाबाद और अरवल पुलिस कैंप कर रही है।

हत्या

पुलिस के अनुसार हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अनुसार RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद के समधीआना हिच्छन बीघा गांव के समीप यह हत्या की वारदात हुई है। फिलहाल दोनों जिले का बॉर्डर होने के कारण पुलिस पर्याप्त रूप से हत्यारों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। हत्या से पूर्व RJD के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह अपने पैतृक गांव हिछन बीघा में ही कई दिनों से रह रहे थे।

पिता -पुत्र

बताया जा रहा है कि अरवल के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह के बेटे दिवाकर के सीने में दो गोली, पीठ और पैर पर एक-एक गोली लगी है। पैर में गोली फंस गई है। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए आधी रात के बाद ही जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

वहीं दिवाकर की मां उषा शरण ने बेटे की हत्या कराने का सीधा आरोप अपने पति एवं पूर्व विधायक रविंद्र सिंह पर लगाया है। सदर अस्पताल औरंगाबाद में उषा ने बताया कि पूर्व विधायक ने अपने गांव के गुर्गों से हत्या कराई है। मिली जानकारी के अनुसार राजद के पूर्व विधायक पिछले 25 सालों से अपनी पत्नी और बेटे से अलग रह रहे हैं।

जबकि मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक का बेटा दिवाकर हिचन बीघा गांव में ही रहकर खेती का काम और मुर्गी का फार्म भी खोल रखा था। यही कारण था कि वह उसी जगह पर आकर रोज सोया करता था। लेकिन शुक्रवार को जब वह अपने मुर्गी फॉर्म पर दलान में सोने जा रहा था तभी घात लगाकर अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

नेताजी के बारे में कहा जाता है कि वह लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के खासम खास नेता में से एक है। जिस गांव की घटना है उसी गांव में लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का ससुराल भी है। आपको याद होगा कि सिंगापुर में इलाज के दौरान रोहिणी आचार्य ने ही पिता लालू यादव को अपना किडनी डोनेट किया था।

लोगों का यह भी कहना है कि अपराधियों ने घटना को अंजाम देने से पहले बिजली काट दी थी। अंधेरा पसर गया था। इसलिए कब क्या कैसे हो गया कोई समझ नहीं पाया।

आपको बता दें कि रविन्द्र सिंह RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद के काफी करीबी थे और अरवल सीट से दो-दो बार RJD के टिकट से विधायक भी रहे हैं। रविन्द्र सिंह एक कुख्यात नक्सली हुआ करते थे। लालू यादव ने ही उन्हें विधान सभा का टिकेट देकर मुख्यधारा में लाने का काम किया। वो अपने ईलाके में बहुत लोकप्रिय हैं। उनके बेटे की हत्या से पुरे ईलाके में तनाव व्याप्त है।एसडीपीओ कुमार ॠषि राज ने बताया कि रात से ही पुलिस हत्या की जांच में जुटी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.