Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा- जुड़ेगा भारत,जीतेगा इंडिया

0 100

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने शुक्रवार को औरंगाबाद में पार्टी के कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहा कि जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया । दरअसल उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जातीय जनगणना का विरोध करने वाले वे ही लोग हैं, जो सबों को हक मारे हुए हैं । उन्होंने कहा कि 10 का शासन 90 पर नहीं चलेगा, नहीं चलेगा। पूरे भारत में इंडिया गठबंधन का आंधी चल रहा है और इसे कोई विरोधी रोक नहीं सकता है । औरंगाबाद बहुत अच्छा जिला है। यहां इंडिया महागठबंधन की जीत पक्की है । सभी विरोधी हवा में बात कर रहे हैं।

उन्होंने 33% महिलाओं के आरक्षण पर कहा कि आरक्षण कहां मिला है ? जब जनगणना होगा तब 33% आरक्षण महिलाओं को लागू होगा। यह महिलाओं का आरक्षण केवल वोट के लिए लागू किया गया है। मोदी सरकार केवल झूठ का पिटारा है और रहेगा। उन्होंने कहा कि 2014 में चुनाव जीतने के लिए अपने भाषणों के माध्यम से लोगों को वादा किया था कि मैं जीतूंगा और प्रधानमंत्री बनूँगा तो प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार दूंगा ,आज तक भारत के लोगों को ना नौकरी मिला और ना रोजगार मिला। केवल जुमलेबाजी किया। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जो ताकत दिया है उस ताकत को पहचानिए और आगे बढ़ते रहिए।

2024 में मोदी ही प्रधानमंत्री रहनेवाले हैं के सवाल पर उन्होंने मीडिया को बताया कि भारत में पांच राज्यों का चुनाव होना है पता लग जाएगा की 2024 में कौन प्रधानमंत्री होगा। पूरे देश की जनता समझ चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.