Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

देव में सूर्य शोभायात्रा के दौरान कई महिलाओं के गायब हो गए सोने के मंगलसूत्र और चेन, 5 हिरासत में

0 396

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले ले सूर्य नगरी देव में सूर्य महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर रविवार को कलश की भव्य शोभायात्रा निकाली गई । जिसमें 10 हजार से अधिक श्रध्दालुओं ने भाग लिया । लेकिन इस शोभायात्रा के दौरान कुछ ऐसी घटनाएं घटी जिससे यज्ञ मैदान परिसर में हंगामा मच गया।

बजाज महाधमाका ऑफर

दरअसल सूर्य महायज्ञ के शोभा यात्रा के दौरान 35 से अधिक महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र की चोरी हो गई। जब महिलाओं को इसकी जानकारी मिली तो यज्ञ मैदान परिसर में हंगामा मच गया।शिकायत करने के लिए देव थाने में महिलाओं की भीड़ जुट गई । वहीं पुलिस ने भी त्वरित कारवाई करते हुए शक के आधार पर पांच महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

नगर पंचायत के वार्ड 8 की पार्षद पुष्पांजलि देवी का भी मंगलसूत्र चोरी हो चुका है। पुष्पांजलि देवी ने बताया कि शोभायात्रा के बाद वो प्रसाद ले रही थी। प्रसाद लेकर जब बाहर निकली तो देखा कि गले से सोने का मंगलसूत्र गायब है।उसी दौरान चोरी की सूचना अन्य महिलाओं के द्वारा भी सुनने को मिली, जिसके बाद शोरगुल होने लगा।

वहीं देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि महिलाओं के गहने चोरी होने की शिकायत आई है। पांच महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.