BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: देश में आज भी वैसे लोग राशन कार्ड का फायदा उठा रहे हैं जो इसके लिए अपात्र हैं । लेकिन अब मोदी सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने जा रही है। दरअसल राशनकार्ड को लेकर बड़ा अपडेट है। सरकार ने नियमों में अब बड़ा बदलाव किया है। सरकार की तरफ से कुछ शर्तों के तहत नियमों को चेंज किया जा रहा है, लेकिन अगर आपने नियमों की अनदेखी की तो वह आप पर भारी पड़ सकती है। इसके साथ ही सरकार ने वसूली का प्रावधान भी बनाया है। आइए आपको बताते हैं कि अब राशन के नए नियम क्या हैं-
मालूम हो कि कोरोना काल में सरकार ने देश की जनता के लिए फ्री राशन की सुविधा शुरू की थी, जिसके बाद देश के करोड़ों लोगों को अभी तक फ्री राशन का फायदा मिल रहा है। सरकार ने ऐलान किया है कि इस पूरे साल यानी 2023 में आपको फ्री राशन की सुविधा का फायदा मिलता रहेगा।

आपको बता दें इस समय सरकार की जानकारी में आया है कि कई राशन कार्ड धारक, इसके योग्य ही नहीं हैं और वे फ्री राशन का लाभ उठा रहे हैं। वहीं योजना के पात्र कई कार्ड धारकों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में अधिकारियों के माध्यम से अपात्र लोगों से तुरंत राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए कहा जा रहा है। अगर कोई अपात्र व्यक्ति राशन कार्ड सरेंडर नहीं करता है तो जांच के बाद उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यदि किसी के पास 100 वर्ग मीटर से अधिक का प्लाट, फ्लैट या मकान, चार पहिया गाड़ी या ट्रैक्टर, गांव में दो लाख और शहर में तीन लाख सालाना से अधिक की पारिवारिक आय है तो ऐसे लोगों को अपना राशन कार्ड तहसील और डीएसओ कार्यालय में सरेंडर करना होगा।
जानकारी के अनुसार यदि राशन कार्ड को सरेंडर नहीं किया जाता है तो ऐसे लोगों का कार्ड जांच के बाद रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही उस परिवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। इतना ही नहीं जब से वह राशन ले रहा है, तब से राशन की वसूली भी की जाएगी।
ऐसे परिवार जिनके पास मोटरकार, ट्रैक्टर, एसी, हार्वेस्टर, पांच केवी या अधिक क्षमता का जनरेटर, 100 वर्ग मीटर का प्लाट या मकान, पांच एकड़ से अधिक जमीन, एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस, आयकरदाता, ग्रामीण क्षेत्र में परिवार की आय 2 लाख प्रतिवर्ष और शहरी क्षेत्र में 3 लाख रुपए प्रतिवर्ष वाले परिवार योजना के लिए अपात्र हैं।
इसे लेकर उत्तर प्रदेश में तो योगी सरकार ने कड़ी कारवाई भी शुरू कर दी है। जो अपात्र हैं उनके राशनकार्ड को रद्द किया जा रहा है। इसके साथ-साथ कड़ी कारवाई भी की जा रही है। ताकि इसका फायदा योग्य जनता को मिल सके।