BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
मदनपुर प्रखंड के उचौली में बनेगा भव्य विश्वकर्मा मंदिर, MLC और मुखिया धनंजय यादव ने संयुक्त रूप से किया शिलान्यास
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत उचौली में शुक्रवार को विश्वकर्मा विकास मंच की तरफ से विश्वकर्मा जयंती समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर विश्वकर्मा मंदिर, विश्वकर्मा धर्मशाला, विश्वकर्मा विकास मंच के कार्यालय का शिलान्यास एमएलसी दिलीप कुमार सिंह एवं ग्राम पंचायत पिपरौरा के मुखिया सह युवा राजद मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष धनंजय यादव, मुखिया विकास सिंह उर्फ बबलू सिंह समेत अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर मुखिया धनंजय यादव ने कहा कि हर साल फरवरी में भगवान विश्वकर्मा का जयंती पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 3 फरवरी यानी आज शुक्रवार को है। इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा विशेष रूप से की जाती है। इन्हें देवताओं का इंजीनियर भी कहा जाता है क्योंकि इन्होंने ही देवताओं के अस्त्र-शस्त्र, सोने की लंका, पांडवों का इंद्रप्रस्थ और श्रीकृष्ण की द्वारिक नगरी का निर्माण किया है। श्री यादव ने आगे सभा को संबोधित करते हुए विश्वकर्मा जयंती के मौके पर जिले एवं प्रखंड वासियों को शुभकामनाएं दी और कहा. . .
विश्वकर्मा की करो जय-जयकार
ये करते हम पर उपकार,
इनकी महिमा सबसे है न्यारी
करते हर इच्छा पूरी हमारी।
जिन्हें है अपने कर्म पर विश्वास
भगवान विश्वकर्मा हैं उनके साथ,
करते रहो सदा अच्छा काम
विश्वकर्मा देंगे शुभ परिणाम।
इस कार्यक्रम में मुखिया धनंजय यादव, एमएलसी दिलीप सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार,राहुल सिंह उर्फ बिट्टू बाबू(ओबरा प्रखंड), विश्वकर्मा विकास मंच के जिलाध्यक्ष रामप्रवेश विश्वकर्मा, जिला सचिव सतीश कुमार, भूमि दानदाता नागेश्वर मिस्त्री समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि इस दौरान इस कार्यक्रम में दान दी गई भूमि में विश्वकर्मा मंदिर, विश्वकर्मा धर्मशाला एवं विश्वकर्मा विकास मंच का कार्यालय बनवाने का निर्णय लिया गया।