Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

हेडमास्टर भर्ती परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, 421 अभ्यर्थी हुए पास

0 277

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: BPSC यानी बिहार लोक सेवा आयोग ने हेडमास्टर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 421 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। बता दें कि इसके लिए परीक्षा 31 मई 2022 को किया गया था। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। परीक्षा पटना के 25 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा में 13055 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में हेडमास्टर के कुल 6421 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था।

How to Check BPSC Headmaster Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट

1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
2.होम पेज पर दिए गए Results: Headmaster in Senior Secondary Schools Written (Objective) Competitive Examination. (Advt. No. 02/2022) के लिंक पर क्लिक करें।
3.रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
4.अब रोल नंबर की मदद के चेक करें।
5.अंत में प्रिंट निकाल लें।

आपको बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन 5 मार्च 2022 से शुरू हुआ था जो 28 मार्च 2022 तक चली थी। वहीं इसके लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर की डिग्री मांगी गई थी। वहीं आवेदन करने के लिए उम्र सीमा 31 वर्ष से 47 वर्ष के बीच रखी गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.