Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में नक्सलियों को भारी झटका, CRPF ने किया हमले की योजना को विफल, कई हथियार बरामद

0 163

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले में नक्सलियों की कमर को तोड़ने के लिए पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसमें भारी सफलता भी सुरक्षा बलों को मिल रही है। पुलिस नक्सलियों के हर गतिविधि को ध्वस्त करने में जुटी है। इसी क्रम में जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ एक बार फिर से सुरक्षा बलों को भारी सफलता मिली है। पुलिस पर हमला करने की योजना बनाते नक्सलियों के इलाके में पुलिस ने धावा बोल दिया। हालांकि तमाम नक्सली जान बचा कर फरार हो गये। वहीं सर्च अभियान के दौरान मदनपुर थाना क्षेत्र के कनौदी, सहजपुर, सहियार के समीप मुरली पहाड़ से हथियार व कारतूस बरामद किये गये हैं ।

मिली जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ 47वीं बटालियन की टीम शनिवार को पहाड़ी व जंगलतटीय इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी। सहायक कमांडेंट मुरलीधर झा ने बताया कि शनिवार को मदनपुर के कनौदी, सहिआर व सहजपुर गांव के समीप मुरली पहाड़ के शिलाखंडों में छिपा कर रखी गयी 12 बोर की एक दोनाली बंदूक क्षतिग्रस्त अवस्था में, 12 बोर का कट्टा और एक कारतूस व एक खाली खोखा, एक कैलकुलेटर और चार मीटर काला कपड़ा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि सक्रिय भाकपा माओवादी संगठन ने पुलिस एवं सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से मुरली पहाड़ी क्षेत्र में हथियार छिपा कर रखा था।

हथियार बरामदगी के मामले में मदनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। ज्ञात हो कि चार दिन पहले सुरक्षा बलों ने पचरूखिया के इलाके में भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामानों को बरामद किया था। आइइडी और डेटोनेटर को उसी जगह पर विनष्ट कर दिया था।

आपको बता दें कि औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में मदनपुर थाना की पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ, कोबरा, एसएसबी और एसटीएफ के जवानों द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
क्योंकि यह क्षेत्र अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है। वहीं पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने स्पष्ट कहा है कि नक्सलियों के खात्मे तक अभियान जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.