Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार में मुखिया के 50, पंचायत समिति के 44, सरपंच के 55 समेत कुल 3,522 पदों पर होगा पंचायत उपचुनाव, ये है पूरा शेड्यूल ?

0 304

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में पंचायत उपचुनाव को लेकर एकबार फिर से बिगुल बज चुका है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है। इसके लिए बिहार में 25 मई को चुनाव होंगे । बता दें कि बिहार में कुल 3,522 पदों के लिए पंचायत उपचुनाव होंने हैं। नामांकन की प्रक्रिया अगले महीने से शुरू हो जाएगी। वहीं इस उपचुनाव के 27 मई को नतीजे भी आ जाएंगे।

बता दें कि बिहार में कुल 3,522 पदों के लिए पंचायत उपचुनाव कराए जा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने जो शेड्यूल जारी किया है, उसके मुताबिक 3 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 15 मई तक नामांकन वापसी की समय सीमा तय की गई है और इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव सिंबल भी जारी कर दिया जाएगा। इन सभी पदों के लिए 25 मई को वोटिंग होगी और 27 मई को मतगणना की जाएगी।

बजाज महाधमाका ऑफर

मालूम हो कि राज्य निर्वाचन आयोग ने जिन 3,522 पदों के लिए उपचुनाव का ऐलान किया है, उनमें जिला परिषद के 7 सीटों पर उपचुनाव होगा। इसके अलावा पंचायत समिति सदस्य के 44, मुखिया के 50, सरपंच के 55 और पंचायत सदस्य के 556 सीटों पर भी उपचुनाव कराया जाएगा। वहीं पंच के लिए कुल 2,810 पदों पर चुनाव होना है। 3 मई से लेकर 9 मई के बीच उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे। 10 मई से 12 मई के बीच नामांकन पत्रों की जांच होगी और 15 मई की शाम तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले पाएंगे। एक बार उम्मीदवारों के नाम वापसी का प्रक्रिया खत्म होते ही सिंबल जारी कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि बीते बुधवार से ही रिक्ती वाले निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मतगणना की समाप्ति तक इन इलाकों में आदर्श आचार संहिता लागू रहेंगी। पंचायत उपचुनाव में ग्राम पंचायत के सदस्य, मुखिया, ग्राम कचहरी पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्यों के खाली पदों के लिए चुनाव होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.