Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में एक युवक की 11000 वोल्टेज के बिजली करंट से मौत, राजद प्रवक्ता ने की मुआवजे की मांग

0 121

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरिया चतरा गांव निवासी 20 वर्षीय धनंजय यादव (पिता रामस्वरूप यादव) की सोमवार 11 बजे रात्रि में उस समय मौत हो गई जब वह 11 हजार वोल्टेज के बिजली करंट के संपर्क में आ गया। बताया जा रहा है कि मृतक टेंट का कार्य करता था। इसी दौरान टेंट खोलने के क्रम में लटके हुए तार के संपर्क में आ गया। बता दें कि यह डेकोरेशन का कार्य फ़ेसर थाने के ढिबरा गांव में देवीदास यादव के यहाँ किया गया था, जिसे खोला जा रहा था। इस घटना में एक अन्य व्यक्ति मृत्युंजय कुमार (पिता जुगल किशोर यादव) भी आंशिक रूप से घायल हो गया। वह लोहे की सीढ़ी पकड़े हुए था।

बजाज ऑफर ।

इस दौरान जिला राजद प्रवक्ता ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मृतक अत्यंत गरीब परिवार से आता है और अपने माता-पिता की परवरिश मेहनत मजदूरी करके किया करता था। उसके निधन से उसके माता-पिता एवं परिवार के सदस्यों पर पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने विद्युत विभाग से मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की।

घटना की सूचना पर राजद जिला प्रवक्ता डा रमेश यादव के साथ जिला पार्षद अनिल यादव, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार बारुण नगर पंचायत, उपाध्यक्ष सरोज यादव, अधिवक्ता विजय कुमार सिंह, उपेंद्र यादव, ओम प्रकाश कुमार, चंदन कुमार, प्रमोद कुमार, मिथिलेश कुमार समेत कई अन्य लोग पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।

वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। सभी का रो रोकर बुरा हाल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.