Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में स्कूल से लौटकर खेलने जा रही थी छात्रा तभी गिरा वज्रपात और छात्रा की हो गई मौत. .

0 93

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में शनिवार को घर के बाहर खेल रही एक छठी क्लास की छात्रा वज्रपात की चपेट में आ गई, जिसके कारण झुलसकर उसकी हो गई। मृतका छठी क्लास की छात्रा ज्योति कुमारी रतनपुर गांव निवासी सत्येन्द्र राम की बेटी थी। घटना के बाद इसकी सूचना हसपुरा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजने की कार्रवाई में जुट गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग की है।

बाबूलाल कॉलेज

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को स्कूल से लौटने के बाद छात्रा घर से खेलने के लिए निकल गई। तभी तेज गरज के साथ उसके पास में वज्रपात गिर गया, जिसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए हसपुरा पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की।

आपको बता दें कि औरंगाबाद में मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले 5 जुलाई तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा। बारिश के साथ वज्रपात की संभावना बनी रहेगी। इसलिए बारिश के दौरान बाहर न निकले और न खेतों में रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.