Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में छह लोगों ने लाठी-डंडे से एक युवक को इतना पीटा की हो गई मौत, कारवाई में जुटी पुलिस

0 271

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले से दिल को दहलाने वाली घटना सामने आ रही है। जहाँ एक युवक को तीन बाइक सवार छह बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा नहर के पास शुक्रवार शाम की है। हालांकि घायल युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। लेकिन पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

बजाज ऑफर ।

वहीं इस घटना के मृतक के घर में कोहराम मचा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कारवाई में जुटी हुई है। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
जबकि मृतक की पहचान नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव निवासी चंदन कुमार के रूप में हुई है।

इस घटना के बारे में स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि तीन दिन पहले ही इसका विवाद शुरू हो गया था। जब पिटाई करने वाले युवकों में से एक युवक घर में घुसकर हंगामा किया था, जिसका विरोध किया गया था। इसी मामले को लेकर आक्रोश में बदले की नियत से राहुल, दिनेश और अनिरुद्ध पीछा करते-करते शुक्रवार को टेंगरा नहर पर पहुंच गए और चारों तरफ से चंदन को घेरकर लाठी-डंडे से पीटा। जिसके बाद इलाज के लिए ले जाने क दौरान उसकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश हैं और वे जल्द से जल्द आरोपियों पर कारवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं इस क्षेत्र में तनाव वयाप्त है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.