BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
औरंगाबाद में महिला का चेन छीनकर भाग रहे बदमाशों ने सांसद सुशील सिंह को भिड़ा दिया पिस्टल, कहा- पीछा किया तो ठोंक देंगे…
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: अक्सर आपने कई बार देखा फिल्मों मे देखा होगा कि गुंडा किसी महिला से चोरी चपाटी कर भागता है और हीरो गुंडों का पीछा कर उसे पकड़ लेता है। बाद में लूटा हुआ सामान महिला को वापस करता है और गुंडों को पुलिस के हवाले कर देता है। अब आप सोच रहे होंगे कि हम आपको यह कहानी क्यों सुना रहे हैं।
दरअसल कुछ इसी तरह का कारनामा बिहार के एक बीजेपी सांसद सुशील सिंह ने भी कर दिखाया है जो फिल्मों में अमूमन हीरो करते हैं। घटना औरंगाबाद जिले के जमुहार मेडिकल कॉलेज के पास की है, जहां सिरिस गांव की रहने वाली सरिता (34) अपने भाई के साथ किसी से मिलने पहुंची थी। कॉलेज से बाहर निकलने वक्त 3 बदमाश महिला से चेन छीनकर भागने लगे।
उसी रास्ते भाजपा सांसद रोहतास से औरंगाबाद लौट रहे थे। वे सरिता के पास पहुंचे। महिला ने उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद बिना देर किए सांसद गाड़ी से अपराधियों का पीछा करने लगे। लगभग 09 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद लेन बदलने के दौरान अपराधियों की बाइक पलट गयी। जिसके बाद अपराधी खेतों में दौडकर भागने लगे।
इस दौरान जब सांसद और उनके बॉडीगार्ड अपराधियों को पकड़ने के लिए आगे बढे तो उन्होंने पिस्टल तान दिया और सभी को धमकी दी कि आगे ना बड़ों वरना गोली मार देंगे। जिसके बाद सभी अपराधी पैदल ही भागने लगे। लेकिन सांसद के साथ मौजूद अंगरक्षकों ने सभी को दबोच लिया।
वहीं सांसद ने तीनों अपराधियों को हथियार और कारतुस के साथ बारूण थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। जिससे औरंगाबाद पुलिस फिलहाल पुछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि इन अपराधियों के पास से एक सॉफिस्टिकेटेड पिस्टल, देशी कट्टा व सात जिंदा कारतूस भी मिला है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं। आप हमें 9931820715 पर फोन पे कर सकते हैं..