Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर में एक व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से मौत, गया था खेत पटवन करने

0 370

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जलवन गांव के समीप कोयरी बिगहा गांव में शुक्रवार की सुबह करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । मृतक की पहचान रवींद्र महतो के 38 वर्षीय पुत्र दिनेश महतो के रूप में की गई है। मृतक उसी गांव का रहनेवाला था।

बजाज महाधमाका ऑफर

इस घटना की सूचना मदनपुर थाने की पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, औरंगाबाद भेज दिया। और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं इस घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

जबकि घटना की सूचना पाकर घटराइन पंचायत के पूर्व उपमुखिया एवं मुखिया प्रत्याशी रहे टिंकू गुप्ता भी मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि मृतक दिनेश महतो से ही उसके परिवार का भरण-पोषण होता था। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं । उन्होंने मृतक के परिजनों के लिए आपदा राहत कोष से मुआवजे की मांग की है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक दिनेश महतो औरंगाबाद में काम करता था। इसलिए वह सवेरे बजे के करीब अपनी खेत पर पटवन करने गया। ताकि इस काम से निबटने के बाद औरंगाबाद समय पर जा सके। लेकिन जैसे ही वह मोटर स्टार्ट किया वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह वहीं गंभीर रूप से झुलस गया । घटना के बाद आसपास के ग्रामीण दौड़े और उसे मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। लेकिन वहाँ चिकित्सकों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.