Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

चर्चित सुजीत मेहता हत्याकांड के आरोपी के घर पुलिस ने डुगडुगी बजवाकर चिपकाया इस्तेहार

0 493

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के अंबा थाना क्षेत्र का चर्चित सुजीत मेहता हत्याकांड आपको याद होगा। जिसमें सुजीत मेहता को कई गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस पर नामजद आरोपियों को पकड़ने का काफी दवाब भी था। लेकिन कुछ आरोपी गिरफ्तार हुए थे। जबकि मुख्य आरोपी आकाश कुमार सिंह अबतक फरार चल रहा है। वहीं अब इस मामले में खबर है कि सुजीत मेहता के मामले में आरोपी के घर पर अंबा पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है और समय सीमा के अंदर आत्म समर्पण करने को कहा है।

दुर्गापूजा

वहीं आरोपी अबतक हंडिया निवासी व मुखिया प्रतिनिधि आकाश कुमार सिंह इस मामले में फरार चल रहा है जिसको लेकर कोर्ट के आदेश पर रविवार को अंबा थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद के नेतृत्व में डुगडुगी पिटवाकर आरोपी के दो अलग- अलग घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया है। इसमें चेतावनी दी गई है कि यदि समय सीमा के भीतर आरोपी ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो पुलिस उनके घरों की कुर्की करेगी। थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने बताया कि आरोपी सुजीत मेहता हत्याकांड में पिछले कई दिनों से फरार चल रहा है जिसके विरुद्ध कोर्ट के निर्देशानुसार आज इश्तेहार चिपकाया गया हैं।

दूर्गापुजा

वहीं यदि इसके वावजूद भी आरोपी आकाश कुमार सिंह जल्द आत्म समर्पण या कोर्ट में हाजिर नही होता हैं तो उसके खिलाफ न सिर्फ़ कार्रवाई की जाएगी। बल्कि घर की कुर्की जब्ती भी की जाएंगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि सुजीत मेहता की हत्या पिछले 5 अगस्त को अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने हत्या कर दी थी जिसमें आकाश कुमार सिंह हत्या का आरोपी बनाया गया था। तब से वह फरार चल रहा है।

सलैया पंचायत

गौरतलब हो कि इस हत्या को लेकर जिले में काफी बवाल एवं धरना प्रदर्शन हुआ था। यहाँ तक कि बिहार के कई जिलों में भी इसे लेकर आक्रोश मार्च उनके समर्थकों ने निकाला था।

दुर्गापूजा

जबकि राज्य के कई बड़े नेता भी मृतक सुजीत मेहता की पत्नी एवं पूर्व जिला परिषद् से मिलने आए थे और इंसाफ दिलाने की बात की थी। जिसमें प्रमुख रूप से जाप पार्टी के नेता पप्पू यादव और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे नागमनि और जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल हैं।

रफीगंज
Leave A Reply

Your email address will not be published.