Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

IND vs BAN: भारत को बांग्लादेश से मिली हार, बल्लेबाजी पर उठने लगे सवाल!

0 165

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैच में बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से हरा दिया है। भारत के सामने जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य था। लेकिन भारतीय टीम 49.5 ओवर में 259 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए ओपनर शुभमन गिल ने शानदार शतक बनाया। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में शुक्रवार को खेला गया।

बांग्लादेश के हाथों 6 रन से करारी हार झेलने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बेहद नाराज नजर आए। कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की इस तरह की हार से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन मैच फिनिश नहीं कर सके। इसका श्रेय बांग्लादेश के गेंदबाजों को जाता है। हमने इस मैच को कैसे खेला, इस पर कोई समझौता नहीं होगा। अक्षर पटेल ने अपना चरित्र दिखाया, लेकिन मैच फिनिश नहीं कर सके। शुभमन गिल का शतक शानदार था। रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम बड़ी तस्वीर को ध्यान में रखते हुए कुछ खिलाड़ियों को समय देना चाहते थे.’

आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 265 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 266 रनों का टारगेट रखा। बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए, जबकि तौहीद हृदय ने 54 रनों की पारी खेली।

भारत के लिए तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए। अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट झटके। वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 50 ओवर में 259 रन पर ऑलआउट हो गई और बांग्लादेश ने ये मैच जीत लिया।

यह भी मालूम हो कि भारतीय टीम 17 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ फाइनल खेलने उतरेगी। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर सवाल उठने लगे हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा ईशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और रवीन्द्र जडेजा जैसे बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। बहरहाल, भारतीय बल्लेबाजों का फाइनल से पहले लचर प्रदर्शन अच्छे संकेत नहीं हैं। हालांकि, इस मुकाबले में टीम इंडिया विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के बगैर मैदान पर उतरी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.