Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

जनता दरबार: फरियादी की सीएम नीतीश से गुहार, सेंट्रल बैंक के खाते से उड़ाए 80 हजार, कोई कार्रवाई नहीं हो रही सरकार

0 134

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: सीएम नीतीश कुमार आज 4, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए। ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 73 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

बजाज महाधमाका ऑफर

इसी क्रम में पश्चिम चंपारण जिले से आए एक अन्य फरियादी ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि साइबर क्राइम के तहत उसके सेंट्रल बँक आकाउंट से 80 हजार रुपए उड़ा लिए गए हैं। मामला दर्ज कराए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जबकि इसी जिले से आये एक अन्य फरियादी ने कहा कि मेरे निजी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा कर कचड़ा फेंका जा रहा है। इस संबंध में संबंधित अधिकारी से गुहार लगाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

जनता दरबार

वहीं जनता के दरबार में औरंगाबाद से आयी एक महिला ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि वर्ष 2014 में मेरी शादी हुई थी। उसके बाद दहेज के रूप में स्कॉर्पियो की मांग की जा रही है, नहीं देने की वजह से मुझे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को जांचकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.