Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में पिस्तौल की नोक पर एक ज्वेलरी शॉप से 40 लाख के जेवर की लूट, तीनों अपराधी फरार

0 289

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले से बड़ी खबर है। जहाँ मंगलवार को अपराधियों ने व्यवसायी के ज्वेलरी शॉप से हथियार के बल पर 40 लाख के गहने लूट लिये। बता दें कि इस जेवर की दूकान में मंगलवार की दोपहर बाइक सवार 3 अपराधी पहुंचे और फायरिंग करते हुए दुकान में घुसे। दुकान का शटर गिराया। फिर कुछ मिनट के अंदर 40 लाख के गहने समेट कर भाग गये। वहीं जब व्यवसायी ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने व्यवसायी के सिर पर पिस्टल के बट से मारकर उसे जख्मी कर दिया।

बजाज महाधमाका ऑफर

बता दें कि घटना नगर थाना क्षेत्र के सत्येंद्र नगर स्थित मां दुर्गा ज्वेलर्स की है। दुकान शहर के कर्मा रोड निवासी व्यवसायी विकास कुमार का है। विकास ने बताया कि वे रोज की तरह दुकान पर थे। मंगलवार दोपहर एक बाइक से 3 अपराधी पहुंचे। फायरिंग करते हुए सभी जेवर दुकान के अंदर घुस गए और उनकी कनपट्टी पर पिस्टल सटा दिया। जब व्यवसायी ने विरोध किया तो एक लुटेरे ने पिस्टल के बट से सिर पर वार कर दिया। इससे सिर फट गया। इसके बाद लुटेरों ने शटर गिराया और दो मिनट के अंदर लगभग 40 लाख के जेवर थैला में भरकर फरार हो गए। व्यवसायी ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर डरा दिया। जिसके बाद लुटेरे हाईवे की ओर निकल गए। घटना के वक्त व्यवसायी का भाई और भांजा भी दुकान पर मौजूद था।

जेवर दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी लेकर फरार हो गए। घटना के बाद इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ स्वीटी सहरावत दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। वहीं व्यवसायी को कार्रवाई का भरोसा दिया।

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष एसबी शरण ने बताया कि लूट की घटना की सूचना मिली है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। कितने रुपए का जेवर लूटा गया है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

वहीं शहर के बीच बाजार में लूट की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद जेवर व्यवसायियों में दहशत हैं। व्यवसायियों ने पुलिस गश्ती पर सवाल उठाए हैं। व्यवसायियों का कहना है कि पुलिस की ओर से सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाती है। इस कारण लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.