Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

झारखंड: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की ‘रोजगार पोर्टल’ की शुरूआत, 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को मिलेगा आरक्षण

0 126

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: झारखंड में शुक्रवार को ‘झारनियोजन’ पोर्टल का शुभारंभ किया गया । इसका शुभारंभ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नौकरी की तलाश कर रहे लोगों और नियोक्ताओं के लिए एक साझा मंच बनाने के उद्देश्य से की है।

श्री बालाजी हॉस्पिटल, हंटरगंज

उन्होंने राज्य के स्थानीय उम्मीदवारों के नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमवाली 2022 के क्रियान्वयन हेतु ‘झारनियोजन’ पोर्टल का शुभारंभ किया जिसके माध्यम से राज्य के निजी क्षेत्रों में चालीस हजार रुपये प्रति माह तक के वेतन के 75 प्रतिशत पदों पर स्थानीय हुनरमंद युवाओं को नौकरी दिलाने की कोशिश की जायेगी।

बजाज ऑफर ।

पोर्टल पर नियोक्ता अपने व्यवसाय एवं उससे संबंधित मानव बल के बारे में जानकारी साझा कर सकते हैं। रोजगार के लिए अभ्यर्थी इस पोर्टल पर पंजीकरण कर आवेदन भी कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह भी कहा की स्थानीय कम्पनियों एवं नियोक्ताओं से अपेक्षा की जाती है कि वेस्थानीय युवक और युवतियों को अधिक रोजगार के अवसर देंगे । बता दें कि सरकार की नीति के अनुसार, 40,000 रुपये प्रति माह वेतन तक के पदों की नियुक्ति में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों के लिए आरक्षण होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.