Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

कमरे में बेटे का शव रख कराई लड़की की शादी, फिर बेटी को विदा कर मां-बाप पहुंचे श्‍मशान घाट, बेटे की चिता पर लगाई आग

0 682

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: हजारीबाग से बड़ी ह्रदय विदारक खबर सामने आ रही है। जो दिल को दहलाकर रख देगी। सदर थाना क्षेत्र के सिलवार जगन्नाथ धाम परिसर में रथ मेले के दिन हुई वज्रपात में पुजारी के बेटे सहित कुल दो युवकों की मौत हो गई थी। इस घटना में दूसरा युवक रोला निवासी अरुण कुमार (उम्र 16 वर्ष) पिता तापेश्वर साव की भी दर्दनाक मौत हो गई थी। बेटे की मौत उसके परिवार पर बिजली बनकर गिरी। मृत युवक पांच बहनों के बाद इकलौता लड़का था, जिसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घर में पांच में से तीन बेटियों का विवाह पूर्व में हो चुका है, जबकि चौथी लड़की का विवाह 23 जून को होना था। इस घर के मासूम लड़के की मौत के बाद पूरा परिवार सहम गया।

उन्‍हें समझ में नही आ रहा था कि क्या करे या ना करे। ऐसे बुरे वक्त में परिजनों ने बिटिया की शादी के बाद दाह संस्कार करने का सुझाव दिया जिसके बाद भुरकुंडा रामगढ़ निवासी लड़के के परिजनों को वस्तु स्थिति की जानकारी दी गई।

आपसी सहमति के बाद 21 जून की सुबह केसुरा मंदिर में लड़की का विवाह कर दिया गया। लड़की की विदाई सुबह सात बजे तक सम्पन्न हुई और लड़की को विदा कर दिया गया। लड़की की विदाई के बाद मृत लड़के का दाह संस्कार रोला श्मशान घाट में कर दिया गया।

विवाह और दाह संस्कार का दृश्य जिस किसी ने भी देखा उसका कलेजा फट गया। लड़के की मां, पिता, बहनों सहित अन्य रिश्तेदारों और आसपास के लोगों का रो-रोकर बहुत बुरा हाल था। पड़ोसी और रिश्तेदार किसी तरह सांत्वना देकर चुप कराने का प्रयास कर रहे थे पर उनका यह प्रयास सफल नही हो पा रहा था।

वहीं बता दें कि मृत युवक के पिता की माली हालत बहुत ही खराब है। वे मजदूरी करते हैं। जिससे परिवार का भरण-पोषण हो रहा था। इस स्थिति में परिजनों को अब सरकारी सहायता की उम्मीद है। जिससे घर परिवार संभल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.