Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

दिल्ली में कोर्ट से लालू परिवार को मिली बड़ी राहत, लालू-राबड़ी और तेजस्वी को मिली जमानत

0 168

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: इस वक्त राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर है। खबर है कि नौकरी के बदले जमीन मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू परिवार के सदस्यों को बड़ी राहत देते हुए जमानत की अर्जी स्वीकार कर ली है। इस मामले में राजद सुप्रीमों लालू यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को जमानत मिली है। इन तीनों को 50 हजार रुपये का निजि मुचलका जमा करना होगा। यह भी बता दें को अब इसकी अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में बुधवार (4 अक्टूबर) को हुई सुनवाई के दौरान लालू परिवार के तीन सदस्यों के अलावा 17 आरोपी अदालत में पेश हुए। लैंड फॉर जॉब्स मामले या कहें नौकरी के बदले जमीन मामले में ये एक नया केस है। इस मामले में तेजस्वी के साथ उनकी माता-पिता लालू और राबड़ी देवी को भी आरोपी बनाया गया है। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है और उसने तीन जुलाई को एक चार्जशीट भी दायर की थी, जिसमें तेजस्वी को आरोपी बनाया गया।

बता दें कि इससे पहले जिस चार्जशीट को दायर किया गया था, उसमें लालू यादव, राबड़ी देवी, इनकी बेटी मीसा भारती समेत अन्य लोगों के नाम थे। फिलहाल ये सभी जमानत पर हैं। आपको बता दें कि, जमीन के बदले नौकरी देने का ये मामला मनमोहन सिंह के कार्यकाल का है। यूपीए-2 की सरकार में लालू यादव देश के रेल मंत्री का पद संभाल रहे थे। लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने जमीन के बदले लोगों को फर्जी तरीके से नौकरियां दिलवाईं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.