Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

लैंड फॉर जॉब घोटाला: बुरे फंसे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनके माता-पिता, CBI ने दायर की चार्जशीट

0 339

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: राजद परिवार लगातार लैंड फॉर जॉब मामले में घिरता जा रहा है। अब खबर है कि सोमवार को सीबीआई ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। जिसमें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनके माता-पिता और पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू यादव और राबड़ी देवी एवं कई अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है। इससे पहले तेजस्वी यादव ने आशंका जताई थी कि विपक्ष की बैठक से पहले दिल्ली में मेरे खिलाफ चार्जशीट दायर हो सकती है।

बाबूलाल कॉलेज

रेलवे का नौकरी के बदले जमीन घोटाला में आरोप है कि 2004 से 2009 के बीच अपने कार्यकाल के दौरान, लालू प्रसाद यादव ने उम्मीदवारों से रेलवे के अलग-अलग जोन में ग्रुप डी की नौकरी के बदले अपने परिवार के लोगों के नाम पर जमीन ली थी और फायदा उठाया था। इसके लिए रेलवे में भर्ती के लिए ना कोई विज्ञापन या ना कोई सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया था। फिर भी जो पटना के निवासी थे… उन्हें मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित अलग-अलग जोनल रेलवे में सब्स्टिट्यूट के तौर पर नियुक्त किया गया था।

आपको बता दें कि पहली चार्जशीट दाखिल होने के बाद सामने आए दस्तावेजों और सबूतों के आधार पर नई चार्जशीट दाखिल की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सीबीआई ने मामले में एके इंफोसिस्टम्स और कई बिचौलियों को भी नामित किया है। सीबीआई के मुताबिक इस मामले में पटना में 1,05,292 फुट जमीन लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों ने विक्रेताओं को नकद भुगतान कर हासिल की थी।

गौरतलब हो कि इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों से कई बार पूछताछ की थी। जिसके बाद 18 मई 2022 को सीबीआई ने केस दर्ज किया था। बिहार में ये मामला 14 साल पुराना है। उस समय केंद्र में यूपीए की सरकार थी और लालू यादव रेल मंत्री थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.